Yakub Qureshi News: मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का पिस्टल लाइसेंस निरस्त, डीएम ने लिया फैसला
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Yakub Qureshi News: मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का पिस्टल लाइसेंस निरस्त, डीएम ने लिया फैसला

Yakub Qureshi News

Yakub Qureshi News: मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का पिस्टल लाइसेंस निरस्त, डीएम ने लिया फैसला

मेरठ। Yakub Qureshi News: पूर्व मंत्री हाजी याकूब का पिस्टल का लाइसेंस डीएम दीपक मीणा ने निरस्त कर दिया है। डीएम ने स्पष्ट किया कि आपराधिक छवि वाले लोगों के हाथों में शस्त्र लाइसेंस नहीं रहने दिए जाएंगे। पिछले चार माह के भीतर डीएम ने 62 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं। दर्जनों शस्त्र के निरस्तीकरण के मामले उनकी कोर्ट में चल रहे हैं। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के लाइसेंस निरस्तीकरण का मामला भी इसमें शामिल है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी याकुब कुरैशी के खिलाफ वर्ष 2017 में एक मुकदमा लिसाड़ी गेट और दूसरा मुकदमा वर्ष 2019 में ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज हुआ था। इन दोनों मुकदमों के संबंध में तत्कालीन एसएसपी ने डीएम को लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी थी। दिसंबर 2021 में तत्कालीन डीएम के. बालाजी ने लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद से मामला डीएम कोर्ट में था। डीएम दीपक मीणा ने पिस्टल के इस लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।
डीएम ने पिछले पांच माह के कार्यकाल में आपराधिक छवि वाले शस्त्र लाइसेंस धारकों पर बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट भी तत्कालीन एसएसपी ने डीएम को भेजी थी। इस पर 20 अक्तूबर को सुनवाई होगी। डीएम ने असलाह क्लर्कों को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति के लाइसेंस में लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। जनपद में इस समय करीब 23 हजार लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस हैं।