नाहन में पाइप लाइन फौजी परिवार के लिए बनी अभिशाप; किसानों की जमीनें हुई तहस-नहस
- By Arun --
- Sunday, 30 Jul, 2023
Pipeline in Nahan became a curse for the military family, the land of the farmers was destroyed.
नाहन:नाहन विधानसभा क्षेत्र की धगेड़ा पंचायत के रोज बेंदली (खरकडी) गांव के फौजी परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। इस संकट की बड़ी वजह भारी बारिश के साथ साथ जलशक्ति विभाग की गिरी पेयजल योजना की बड़ी पाइपलाइन बनी है। भारी बारिश के जल तांडव और पाइप लाइन के टूट जाने से निकले लाखों लीटर पानी ने परिवार की सारी कृषि जमीन को तहस-नहस कर दिया है।
निर्माण विभाग की सड़क को भी भारी क्षति पहुंची
यही नहीं बारिश और पाइप के पानी ने नीचे की ओर से गुजर रही लोक निर्माण विभाग की सड़क को भी भारी क्षति पहुंचा दी है। रोड़ के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नाहन से बाया रामाधौन होकर धगेड़ा जाने वाली बस भी बीते 1 सप्ताह से नहीं जा पा रही है।
हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि नीचे से गुजरने वाली सड़क रामा गांव जोकि रामाधौन पंचायत में पड़ता है, उस सड़क को लोक निर्माण विभाग कछुआ गति से ठीक करने की कोशिश कर रहा है।
एसडीओ आलोक कुमार से की गई बात
इस बाबत जब लोक निर्माण विभाग नाहन के एसडीओ आलोक कुमार से बात की गई, तो उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस समस्या की बाबत विधायक अजय सोलंकी ने उन्हें जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर इस सड़क को बस की आवाजाही हेतु दुरुस्त कर दिया जाएगा।
वही बारिश और जलशक्ति विभाग की पाइपलाइन से हुए नुकसान के बाद जब लोगों का आक्रोश सरकार और प्रशासन के खिलाफ निकला, तो मीडिया की टीम भी वहां मौके पर पहुंची।
पाइपलाइन को नाहन ले जाने को किया था ग्रामीणों ने इंकार
इस परिवार के सदस्य सेवानिवृत्त फौजी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस पाइपलाइन को नाहन ले जाने के दौरान गांव के अन्य लोगों के द्वारा मना भी कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की परेशानी और विभाग की बेबसी को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि योग्य जमीन से लाइन को गुजारने की इजाजत भी दी थी। उन्होंने कहा कि यह लाइन ऐसी जगह से उतारी गई, जहां पहले से ही जमीन नरम थी।
जमीन में पानी भर जाने के चलते घरों में आई दरारें
यही नहीं जमीन में पानी भर जाने के चलते घर तक एक लंबी दरार भी खुल गई है। उन्होंने मौके पर ही आईपीएच विभाग के अधिकारियों और गांव के लोगों के बीच यह बात भी कही कि यदि इस लाइन को कहीं और से शिफ्ट ना किया गया और यदि यह लाइन फिर से टूट गई, तो उनका घर भी जमींदोज हो सकता है। मौके पर पहुंचे रामा और रोज बेंदली गांव के लोगों में शामिल रमेश चंद, जगदीश, मस्तराम, राजेश और पुनीत शर्मा आदि ने प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार भी निकाला।
भारी बारिश लोगों को उठानी बड़ी मुसीबत
इन लोगों ने बताया कि इस बार भारी बारिश के चलते उनकी जमीन और मकानों को भारी नुकसान हुआ है। बावजूद इसके कोई भी रेवेन्यू अधिकारी उनके नुकसान का आंकलन करने नहीं पहुंचा है। इन लोगों ने यह भी बताया कि पटवारी ने व्हाट्सएप पर फोटो मंगवाई थी। यहां हैरान कर देने वाली बात है कि संभवत पटवारी इतने काबिल है कि फोटो देख कर ही नुकसान का आंकलन कर लेते हैं, यह बड़ा हैरान कर देने वाला विषय बना है।
एसडीओ ने लोगों की समस्या को माना जायज
वहीं आईपीएच विभाग नाहन के एसडीओ जोगिंदर सिंह ने मौके पर लोगों की समस्या को जायज माना। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इस समस्या का समाधान इस लाइन को दूसरी जगह से शिफ्ट किए जाने से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि मौके की वास्तु स्थिति से आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आला अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इसके टेंडर लगाकर नई पाइपलाइन दूसरी जगह से शिफ्ट कर दी जाएगी।
वहीं ग्राम के उप प्रधान बिट्टू ठाकुर जो कि मौके पर ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि गांव में रमेश चंद, जगदीश, मस्तराम, राजेश और पुनीत शर्मा आदि के घरों और जमीनों को भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस नुकसान की बाबत 2 सप्ताह पहले पटवारी को सूचित कर दिया गया था।
पटवारी मौका निरीक्षण करने नहीं आए
उन्होंने कहा कि सूचना दिए जाने के बावजूद पटवारी मौका निरीक्षण करने नहीं आए, बल्कि उन्होंने फोटो व्हाट्सएप पर मंगाई थी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है। तो वह गांव से लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर उपायुक्त सिरमौर और विधायक से मिलेंगे।
उधर विधायक अजय सोलंकी ने एसडीएम और तहसीलदार को तुरंत मौका निरीक्षण करने के साथ समस्या का हल जल्द से जल्द करने के आदेश भी दिए।