नई जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड ने बनाया विश्व गौरैया दिवस
World Sparrow Day
World Sparrow Day: आज गौरैया विलुप्त होने की कगार पर पंहुची है इसी पक्षी प्रजाति को बचाने के लिए आज नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड की महिलाओं द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। पक्षी प्रजाति, दाना-पानी रखकर बचाने की अपील की गई है। इस उपलक्ष में प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि विश्व गौरैया दिवस को गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसके अलावा ये शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु भी मनाया जाता है। नारी जागृति मंच की महिलाओं ने बच्चों को तथा बड़ों को मिट्टी के 100 कसोरे बांटे ताकि बच्चे और लोग अपने घरों के आंगन में आने वाले दिनों के लिए पानी और दाना डाल के रखें । गौरैया या घर की गौरैया को शहरी क्षेत्रों में हरे-भरे हिस्सों और पिछवाड़े में चहकने के लिए जाना जाता है, हालांकि, भयंकर गर्मियों के दौरान, उन्हें ठंडी छाया और पानी की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर सभा के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला , कुमुद,गायत्री ,अलका जोशी, सरला ,सुदर्शन शर्मा ,सुनीता आनंद, दीप्ति,गायत्री, कृष्णा , राज कालिया, कमलेश, कंचन, इत्यादि मौजूद थे।