बलौंगी खरड हाईवे के किनारे गंदगी के ढेर बने मुसीबत
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

बलौंगी खरड हाईवे के किनारे गंदगी के ढेर बने मुसीबत

बलौंगी खरड हाईवे के किनारे गंदगी के ढेर बने मुसीबत

बलौंगी खरड हाईवे के किनारे गंदगी के ढेर बने मुसीबत

रोजाना लोगों को ‌उठानी पड़ रही दिक्कत, नहीं ले रहा कोई सुध

मोहाली। बलौंगी-खरड़ राष्ट्रीय हाईवे के किनारे लगे गंदगी के ढेर लोगों के लिए मुसीबत गन गएहैँ। हाईवे पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, साथ ही उनसे बदबू उठ रही है। इतना ही नहीं इसी कारण लावारिस पशु भी यहां पर मुंह मारते रहते हैं। जिससे हर समय हाईवे पर इनके साथ वाहन टकराकर हादसे होने का डर बना रहता है। लेकिन इसके लिए खरड़ नगर काउंसिल किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखा रही है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए अब इलाके के लोगों ने डीसी से गुहार लगाई है। साथ ही लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
जानकारी के मुताबिक खरड़ बस स्टैंड से लेकर वेरका लाइट प्वाइंट तक हाईवे पर फैली गंदगी से लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। क्योंकि इस दस किलोमीटर के सफर में पांच से लेकर दस जगह पर कूड़े के ढेर बिल्कुल सड़क के किनारे या बीच में ही लगे रहते हैं। हाईवे पर माता गुजरी एनक्लेव कट के पास, निज्जर चौक, देसूमाजरा स्कूल के पास और बलौंगी के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सुबह के समय तो दिक्कत सबसे ज्यादा होती है। जबकि इस रोड से रोजाना प्रशासन के अधिकारी से लेकर मंत्री तक निकलते हैं। लेकिन कोई भी इस चीज को गंभीरता से नहीं ले रहा है। वहीं इस रोड से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और राजस्थान समेत कई राज्यों का ट्रैफिक निकलता है। समाजसेवी अभिषेक जोशी का कहना है कि यह गंभीर मामला है। प्रशासन या नेशनल हाईवे अथॉरिटी को इस गंदगी को पहल के आधार पर साफ करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर स्थित रिहायशी इलाके के लोग ही कूड़ा फेंकते हैं, क्योंकि एरिया में उचित तरीके से कूड़ेदान तक नहीं लगाए गए हैं।