Picture of Panchkula will change soon

गुरूग्राम-फरीदाबाद के बाद अब पंचकूला की जल्द बदलेगी तस्वीर, देखें क्या है प्लानिंग

Picture of Panchkula will change soon

Picture of Panchkula will change soon

पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण को शक्तियां देने की तैयारी

एक साल पहले सीएम ने की थी बढ़े शहरों को विकसित और सौंदर्यीकरण करने की घोषणा

Picture of Panchkula will change soon- पंचकूला (आदित्य शर्मा) I पंचकूला जल्द ट्राई सिटी चंडीगढ़, मोहाली और (Panchkula) पंचकूला का सबसे बेहतर शहर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। (CM Manohar Lal) सीएम मनोहर लाल द्वारा पिछले साल की गई (Panchkula Metropolitan Development Authority) पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) का गठन किया गया, जिसके बाद अब (PMDA Office) प्राधिकरण का ऑफिस खोल दिया गया है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि (Panchkula City) पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण शहर के सौंदर्यीकरण के अटके हुई परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू देगा।

(Panchkula MLA Gyan Chand Gupta) पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि (Authority) अथॉरिटी बना दी गई है, जिसमें शहरी विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर को स्लम फ्री करना सौंदर्यीकरण की योजना का प्रमुख हिस्सा है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पिछले वर्ष (PMDA Office)  पीएमडीए की घोषणा की थी। बैठक में राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद की तस्वीर बदलने में पीएमडीए के सफल होने के बाद पंचकूला को फोकस किया है।

Picture of Panchkula will change soon- पंचकूला की ये बढ़ी परियोजनाएं

सूत्रों ने बताया कि (Panchkula) पंचकूला में प्रदेश की पहली (Combined Food and Drug Testing Lab) संयुक्त फूड व ड्रग टेस्टिंग लैब पर तेजी से काम चल रहा है। (Education City) एजुकेशन सिटी बनाने के लिए जगह की तलाश कर ली गई है। (National Institute of Fashion Technology) राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) युवाओं के लिए नए दरवाजे खोलेगा। (Industrial and Logistics Hub) औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के लिए अपार संभावनाएं हैं। पंचकूला को मोहाली और चंडीगढ़ की टक्कर में खड़ा करने के लिए (PMDA) पीएमडीए को कई शक्तियां दी जाएंगी। जिससे निवेशकों को लुभाकर ईज ऑफ लिविंग एंड बिजनेस इंडेक्स में हरियाणा की स्थिति सुधारी जा सके। पंचकूला को (Smart City, Tourist Destination, Education & Medicity Hub) स्मार्ट सिटी, पर्यटन स्थल, शिक्षा और मेडिसिटी हब के रूप में विकसित करने के लिए तैयार रोडमैप को सिरे चढ़ाने में पीएमडीए की अहम भूमिका होगी।

Picture of Panchkula will change soon- शहर ऐसे बनेगा स्लम फ्री

(Colonies) कालोनियों से झुग्गीवासियों के स्थानांतरण के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को ४५ एकड़ जमीन मिलेगी। शहर की चार जगहों पर झुग्गीवासियों का कब्जा कर रखा है। एचएसवीपी का २२ एकड़ भूमि पर उद्योगों के लिए भूखंड तैयार करने की योजना है।

(MC Panchkula) नगर निगम ने हाल ही में शहर में बनी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को ४० गज जमीन देने और (Pradhanmantri Awas Yojna) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत (Plot) प्लॉट बनाने का प्रस्ताव पारित किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी के स्थानांतरण के बाद एचएसवीपी १९ एकड़ भूमि पर या तो (Residencial) रेजिडेंशियल और कमर्शियल साइट्स का निर्माण करेगा या मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन देगा। इसी प्रकार खड़ग मंगोली झुग्गी को स्थानांतरित करने के बाद एचएसवीपी को ७५ एकड़ भूमि वापस मिल जाएगी। एचएसवीपी इन साइट का उपयोग (Shopping Complex) शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने, मॉल साइट आवंटित करने या अंतरराज्यीय बस टर्मिनल विकसित करने के लिए किया जाएगा।

(Bio metric survey) बायोमेट्रिक सर्वे के अनुसार पहले राजीव, इंदिरा, गांधी और खड़ग मंगोली कॉलोनियों की चार कॉलोनियों की आबादी लगभग 7000 थी जो अब बढ़कर लगभग २०००० हो गई है। कई लोग किराए पर मकान लेकर रहने लगे थे। लेकिन जब भी इन कॉलोनियों के निवासियों को फ्लैट या प्लॉट देने की खबर आती है तो वे विरोध में आ जाते हैं और सर्वे लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लेते हैं।

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: