डैहर के कोट में सडक़ किनारे पलटी पिकअप, बड़ा देव कमरुनाग जा रहे नौ श्रद्धालुओं को आई चोटें
- By Arun --
- Friday, 16 Jun, 2023
डैहर:बड़ा देव कमरुनाग जी के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर डैहर के कोट गांव के पास अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे मिट्टी के ढेर पर पलट गई।
रात साढ़े 12 बजे घटित इस हादसे में नौ लोगों के घायल हुए। इसमें पांच लोगों को डैहर अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई व चार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।