Physical criteria started for recruitment of five thousand constables
BREAKING

पांच हजार कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड शुरू, पहले दिन दो हजार ने दी परीक्षा

Physical criteria started for recruitment of five thousand constables, two thousand took the exam on

Physical criteria started for recruitment of five thousand constables, two thousand took the exam on

Physical criteria started for recruitment of five thousand constables- चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से पूरा करवाने के साथ साथ  अभ्यर्थियों  की संतुष्टि आयोग की प्राथमिकता है। इस कड़ी में आज ग्रुप सी की संयुक्त पात्रता परीक्षा उतीर्ण उम्मीदवारों, जिन्होंने हरियाणा पुलिस में सिपाही सामान्य ड्यूटी के लिए विकल्प चुना है। उनकी शारीरिक परीक्षा आज से पंचकूला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में आरंभ हो गई है जो 23 जुलाई तक चलेगी।

हिम्मत सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों की संतुष्टि के लिए 20 डिजिटल मापदंड स्टैंड लगाए गए है। हर स्टेंड पर खेल विभाग के कोच व अन्य विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है। डिजिटल स्टैंड पर अभ्यर्थी अपने कद, काठी व वजन की जानकारी स्वयं डिस्पले बोर्ड पर देख सकते है। उन्होंने बताया कि आज पहला स्लॉट प्रात: 6.30 बजे आरंभ हुआ था। दूसरा स्लॉट 8.30 बजे, तीसरा 10.30 बजे व चौथा 12.30 बजे का निर्धारित है।

आज पहले दिन 2000 उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा ली गई है। उसके बाद बुधवार को 3000 उम्मीदवार व 18 से 23 जुलाई तक 5000-5000 उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा ली जाएगी। पहले चरण में 5000 पुलिस सिपाहियों के पदों की तुलना में 6 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया है। शेष उम्मीदवारों का सूची बाद में जारी की जाएगी जो आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

चेयरमैन ने बताया कि जैसे ही अभ्यर्थी अपनी बारी के बाद नापतोल के लिए प्रवेश करता है, उसकी बायोमेट्रिक माध्यम से आई स्कैन व वीडियोग्राफी की जाती है और यह प्रक्रिया डिजिटल डिस्पले के बाद बाहर निकलते समय भी की जाती है।