Haryana : प्रदेश के 135 महाग्रामों में होगा फिरनी का नवनिर्माण: मनोहरलाल
Phirni will be renovated in 135 Mahagrams
Phirni will be renovated in 135 Mahagrams : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को घोषणा की है कि प्रदेश के 10 हजार से अधिक आबादी वाले 135 महाग्राम में अगले तीन माह में फिरनी के नव-निर्माण का कार्य किया जाएगा। प्रदेश के इन सभी बड़े गांवों की फिरनी के नव निर्माण से ग्रामीणों सहित अन्य राहगीरों को सीधा लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा गुरुवार को पलवल जिला के महा ग्राम उटावड़ में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान फिरनी निर्माण कार्य बारे रखी गई मांग पर की। मुख्यमंत्री ने उटावड़ गांव सहित साथ लगते अन्य गांवों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति रहे, इसके लिए गांव उटावड़ में 66 केवी का नया सब स्टेशन बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत 10 दिन में जमीन निगम को मुहैया कराएगी तो तुरंत प्रभाव से सब स्टेशन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जनसंवाद के दौरान ढकनपुर पंचायत के गुलेसरा गांव के ग्रामीण ने गुलेसरा गांव तक की सडक़ बनवाने का अनुरोध किया, इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत घोषणा करते हुए इस सडक़ को मंजूरी प्रदान कर दी।
अब तक उटावड़ गांव के 242 लोगों ने आयुष्मान योजना का लिया लाभ
मनोहर लाल ने गांव में पेयजल आपूर्ति सहित अन्य सेवाओं की भी जानकारी देते हुए लोगों को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि करीब 20 हजार की आबादी वाले उटावड़ गांव में अब तक 10 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं और उनमें से अब तक 242 लोगों ने साढ़े 6 लाख रुपये की राशि का इलाज मुफ्त करवाया है।
कोई भी गांव सडक़ तंत्र से नहीं रहेगा वंचित
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत गांव में 1300 नए राशन कार्ड बनाये गए हैं। गांव में बिना पर्ची-बिना खर्ची के 20 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी गांव सडक़ तंत्र से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाल ही में इस हल्के के लिए 25 करोड़ रुपये की सडक़ों के नवीनीकरण के कार्य की मंजूरी दी है।
सभी परिवारों के पीपीपी कार्ड बनवाए पंचायत
मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र का लाभ केवल परिवार को ही नहीं होता, बल्कि पंचायत को भी होता है। क्योंकि सरकार से मिलने वाली ग्रांट आबादी के अनुसार गांवों को दी जाती है। इसलिए उन्होंने सरपंचों को निर्देश दिए कि गांवों में जिन परिवारों के पीपीपी आईडी नहीं बनी है, उनके तुरंत पीपीपी कार्ड बनावाएं।
अगले माह तक उटावड़ गांव की जनता को समर्पित होगा अमृत सरोवर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया है और अगले माह मई में गांव के अमृत सरोवर को गांव की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवाम सुखी रहे इसके लिए हरियाणा सरकार अपना धर्म निभा रही है। बेहतर रहन सहन के साथ आमजन को हर सम्भव सुविधा मिले इसके लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र के तहत योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक सीधे पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव सहित सरपंच और विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें ....
पंचकूला में फटा कोरोना बम, 135 संक्रमित मिले
ये भी पढ़ें ....