चंडीगढ़ पुलिस से दवा कंपनी ने मांगा 40 लाख हर्जाना, देखें क्या है मामला
- By Vinod --
- Friday, 08 Mar, 2024
Pharmaceutical company demands Rs 40 lakh compensation from Chandigarh Police
Pharmaceutical company demands Rs 40 lakh compensation from Chandigarh Police- चंडीगढ़। हिमाचल की एक दवा कंपनी ने चंडीगढ़ पुलिस पर 40 लाख रुपये का हर्जाना मांगा है। कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि पुलिस ने कोरोना काल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन लोगों को मुफ्त में बांट दिए थे। उस समय कंपनी पर इंजेक्शनों की कालाबाजारी का आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जब्त किया था। कंपनी ने इस संबंधी एक पत्र चंडीगढ़ डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज को भी लिखा है। कंपनी अपने 3000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कीमत की मांग की है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से इस मामले में कंपनी के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को रद्द कर दिया था। पुलिस अदालत में कंपनी के खिलाफ आरोप पेश नहीं कर पाई थी। इस वजह से अदालत को यह स्नढ्ढक्र रद्द करनी पड़ी थी। कंपनी के डायरेक्टर ने इस मामले में याचिका लगाई थी। मुकदमा रद्द होने के बाद अब कंपनी के डायरेक्टर ने इन पैसों की मांग की है।
पुलिस ने अप्रैल 2021 में ताज होटल में रेड की थी। वहां पुलिस ने कुछ लोगों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की गैरकानूनी बिक्री और कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 क्च, एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने कंपनी के बद्दी स्थित प्लांट पर छापेमारी कर 3000 इंजेक्शन जब्त किए थे।
मामले में हेल्थ सर्विसेज की डायरेक्टर सुमन सिंह का कहना है कि कंपनी का पत्र अभी उन्होंने नहीं देखा है। यह क्रिमिनल केस प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला है। इसलिए बिना कानूनी राय के अभी इस पर कुछ भी फैसला नहीं लिया जा सकता है। अभी उन्हें यह भी नहीं पता है कि कंपनी ने कितना मुआवजा मांगा है।
यह भी पढ़ें...
चंडीगढ़ नगर निगम की मीटिंग का एजेंडा जारी, देखें कितने प्रस्ताव रखे जाएंगे