हरियाणा में 2 दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का ऐलान
Haryana Petrol Pump Strike
30 और 31 मार्च को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
Haryana Petrol Pump Strike: पिछले 7 साल से कमीशन ना मिलने के कारण हरियाणा के सभी पेट्रोल पंपों को 30 और 31 तारीख को पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा बंद करने का लिया बड़ा फैसला
पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन हरियाणा की तेल एजेंसी के साथ आज दोपहर मीटिंग के बाद लिया जा सकता कोई बड़ा फैसला अन्य राज्य भी हो सकते हैं शामिल
पिछले 7 सालों से हमारी ऑयल कंपनी से कोई भी कमीशन नहीं बढ़ाई गई !
7 सालों में बैंक का इंटरेस्ट लगा लो हमारे कर्मी की सैलरी निकालो हर हर प्रकार के खर्च बढ़ चुके हैं लेकिन हमारी कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर डाल देते हैं कि 7 साल पहले फैसला हुआ था की हर 6 महीने के बाद आप लोगों की कमिश्नर को रिनु करके बढ़ाया जाएगा पिछले 7 साल से हमारी किसी भी तरह की कोई कमीशन बढ़ाने का कार्य नहीं किया उल्टा हमसे ही कई चीजों से पैसे कटने लग गए जिसके कारण हमें काफी कठिनाइयों का को सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण हम पंप को चलाने में असमर्थ हो रहे हैं !
पेट्रोल पर पहले हमारी कमिशन 3 रुपए पर प्रति लीटर और डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर होती थी यह कमीशन था बहुत ही जब पेट्रोल का रेट ₹56 होता था आज पेट्रोल का रेट 100 रुपए हो चुका है और हमें कोई भी कमीशन नहीं मिल रही जिसके कारण हम लोगों को काफी दिखती आ रही है जैसे हर महंगाई बढ़ रही है और हर कर्मचारी की सैलरी बढ़ती है हम भी अपनी कमीशन की मांग करें यहां जो की जायज है सरकार के द्वारा जो कमेटी तैयार करी गई थी उसमें हमारी मांगों की रखा गया था और उन्हें कहा था कि उनकी जायज जो कमीशन है बढ़ोतरी के साथ दी जाए! पर अभी तक हमारी कोई कमीशन नहीं बड़ी है जिसको लेकर हरियाणा की पूरी संगठन ने फैसला लिया है कि 30 और 31 तारीख को हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप बंद किए रखे जाएंगे!
आज हमारी पानीपत में 12:00 बजे मीटिंग रखी गई है उसमें अगर हमारी कमीशन से संबंधित फैसला हो जाता है तो ठीक है नहीं तो अन्य राज्य भी इसमें शामिल हो सकते हैं ! जिसमें अभी तो पूरा हरियाणा शामिल है उसके अलावा शायद पंजाब या अन्य राज्य भी हमारे साथ शामिल हो सकते हैं!
जब यात्रियों से इस बारे में बात करनी चाहिए तो उन्होंने कहां की कोई भी सड़कों पर आ जाता है तो सभी को परेशानी आ जाती है जैसे कि अब पेट्रोल पंप वाले स्ट्राइक पर जा रहे हैं तो इससे काफी दिक्कत हुआ सामना करना पड़ सकता है ट्रांसपोर्ट बिल्कुल ठप हो जाएगी और इससे आमजन को भी काफी नुकसान होगा।