किसी और युवक के साथ देखने पर छात्रा पर डाला पेट्रोल, छात्रा ने दिखाया साहस, आरोपित पर फेंकी मिर्च
किसी और युवक के साथ देखने पर छात्रा पर डाला पेट्रोल, छात्रा ने दिखाया साहस, आरोपित पर फेंकी मिर्च
किशनपुर इलाके में सोमवार देर शाम 11वीं की छात्रा पर सरेराह आग लगाने के इरादे से पेट्रोल छिड़क दिया गया। वह तो गनीमत कि छात्रा ने भागकर खुद को बचाया और शोरशराबे पर पब्लिक को एकत्रित होता देख युवक व उसका साथी भाग गया। वरना गंभीर घटना हो सकती थी। इस घटना को पड़ोसी युवक ने इकतरफा प्यार में अंजाम दिया है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजा है और आरोपी व उसके साथी की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार किशनपुर में अनुसूचित परिवार की 18 वर्षीय 11वीं की छात्रा रामघाट रोड के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ रामघाट रोड स्थित एक दुकान पर नौकरी भी करती है। छात्रा का आरोप है कि उसके पड़ोस में ही रहने वाला उसके ही समाज का युवक अक्सर उसे चिढ़ाता रहता है। कभी वह उसके पापा के नाम को लेकर चिढ़ाता है तो कभी किसी अन्य तरह। छात्रा रात करीब 9 बजे ड्यूटी करके घर लौट रही थी। तभी एडीए से पहले युवक उसके पास आया और फिर चिढ़ाते हुए अभद्र टिप्पणी कर दी।
इस पर छात्रा ने उसे पलटकर गाली दी तो आरोप है कि युवक ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। इसी बीच छात्रा पास की किसी दुकान से मिर्ची पाउडर ले आई और उसने युवक के मुंह पर दे मारी। यह युवक कुछ ही मिनट में पीछा करते हुए बाइक पर अपने एक अन्य साथी संग आया और एडीए फेस टू में किशनपुर को जाने वाले रास्ते पर हाथ में लगी पेट्रोल से भरी बोतल से छात्रा पर पेट्रोल छिड़क दिया। पेट्रोल खुद पर गिरा देख और उसकी गंध उठते ही छात्रा घबरा गई। वह चीखती हुई खुद को बचाकर दौड़ी। इससे पहले कि युवक आग लगाने जैसा कोई कदम उठाता। कालोनी में टहल रहे लोग हरकत में आ गए। उन्हें देख युवक अपने साथी संग बाइक पर सवार होकर भाग गया।
इस खबर पर पुलिस व छात्रा की मां भी पहुंच गई। जहां उसने पुलिस को पूछताछ में पूरा घटनाक्रम बताया। छात्रा ने बताया कि आरोपी काफी समय से उसे तंग कर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था, जिसे ठुकराने पर इस अंजाम तक पहुंच गया। परिवार का कहना है कि तहरीर दी जा रही है।
- युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़का है। आग लगाने की कोशिश से पहले लोगों को आता देख वह भाग गया। सीसीटीवी दिखवाए जा रहे हैं। घर पर दबिश भी दी गई है। आरोपी को तलाशा जा रहा है। मेडिकल कराने के साथ -साथ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।- श्वेताभ पांडेय, सीओ-तृतीय