कांग्रेस शासित राज्यों में 20 रुपये महंगा है पेट्रोल : सीएम धामी
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

कांग्रेस शासित राज्यों में 20 रुपये महंगा है पेट्रोल : सीएम धामी

कांग्रेस शासित राज्यों में 20 रुपये महंगा है पेट्रोल : सीएम धामी

कांग्रेस शासित राज्यों में 20 रुपये महंगा है पेट्रोल : सीएम धामी

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को रुद्रपुर (Rudrapur) पहुंचकर पार्टी द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. उन्होंने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्री भागवत कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

जोरदार स्वागत
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. रुद्रपुर पहुंचे सीएम से मिलने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता रुद्रपुर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचे जहां पुलिसकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हेलीपैड पर जाने को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई. मामले को बढ़ता देख जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत कराया. 

सीएम ने क्या कहा
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि जनता के सामने रखा हर संकल्प पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के धारा 370 हटाने का काम किया है. उत्तराखंड देवभूमि है और प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी का गठन करने जा रहे हैं. राज्य में वेरिफिकेशन ड्राइव चला रहे है. 

कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सहित जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारे हैं वहां पेट्रोल उत्तराखंड से 20 रुपये महंगा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अगर किसी दफ्तर में काम कराने के लिए रिश्वत मांगी जाती हो तो 1064 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं और कार्रवाई होगी. हम भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए संकल्पबद्ध हैं. नजूल भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.

चुनाव के लिए तैयार रहें-सीएम
सीएम ने कहा, बिजली की समस्या का समाधान निकाल रहे हैं. उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है. रुद्रपुर में मल्टीस्टोरी पार्किंग भी बनाएंगे, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिले. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहें. जिसके बाद उन्होंने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा गांधी मैदान में आयोजित श्री भागवत कथा कार्यक्रम में हिस्सा किया.