Pakistan ने रात में लिया ऐसा फैसला... पूरे देश में मचा हाहाकार, Petrol पहुंचा 330 रुपये के पार
Pakistan Petrol Price
Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में कमरतोड़ महंगाई से आम जनता हलकान है। यहां रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। मुद्रास्फीति के कारण पाकिस्तानी रुपया गर्त में जा चुका है। आम जनता दाने-दाने को मोहताज है और फिलहाल सरकार के पास इस आर्थिक संकट का कोई समाधान नहीं दिखाई पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तानी सरकार ने आम जनता को एक और झटका दिया है।
पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही थीं। इस बीच सरकार ने रातोंरात इनके दामों में भारी इजाफा किया है, जिसके बाद दाम 300 के भी पार चले गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल में 26 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। वहीं डीजल पर 17.34 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 332 रुपये पहुंच गई है, जबकि डीजल 330 रुपये में मिल रहा है।
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने 15 सितंबर की रात नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया। इसमें कहा गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियन के दाम बढ़ने के कारण पाकिस्तान में भी कीमतों में इजाफा किया गया है। पेट्रोल-डीजल पर बढ़े हुए दाम 16 सितंबर से प्रभावी होंगे। पाकिस्तान सरकार की ओर से बढ़ाए गए दामों के बाद विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सरकार की आलोचना की है। पीटीआई की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है, इसमें एक वीडियो में कहा गया है 'वेलकम टू पुराना पाकिस्तान'।
पाकिस्तान में इस साल पेट्राल की कीमतों में जमकर इजाफा हुआ है। 1 जनवरी 2023 को पेट्राल के दाम 214.80 रुपये लीटर थे। 16 फरवरी को यह 272 रुपये पहुंचा, इसके बाद 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम फिर बढ़ाए गए और नए दाम 282 रुपये हो गए। 16 जून को जनता को कुछ राहत देते हुए सरकार ने दाम घटाकर 262 रुपये किए, इसके बाद एक बार फिर से दाम घटाकर 253 रुपये किए गए। हालांकि, बाद में सरकार ने भारी इजाफा करते हुए 1 अगस्त को 272.95 रुपये नए दाम तय किए। 16 अगस्त को एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत बढ़ाई गई और दाम 290 रुपये के पार चले गए। 1 सितंबर को नए दाम 305.36 रुपये तक पहुंच गए और आज से पाकिस्तान पेट्राल की कीमत बढ़कर 331.38 रुपये हो गई है।
यह पढ़ें:
ब्रिटेन लगाने जा रहा है अमेरिकन बुल डॉग पर प्रतिबंध, PM ऋषि सुनक ने किया ऐलान
किम जोंग उन ने किया रूसी फाइटर जेट प्लांट का दौरा, बढ़ने लगी अमेरिका की चिंता