पेट डॉग ने 5 साल के बच्चे को तीन जगह काट खाया,

पेट डॉग ने 5 साल के बच्चे को तीन जगह काट खाया,

पेट डॉग ने 5 साल के बच्चे को तीन जगह काट खाया

पेट डॉग ने 5 साल के बच्चे को तीन जगह काट खाया,

पड़ोसी परिवार के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत

डेराबस्सी,         
डेराबस्सी की शक्तिनगर कालोनी में मंगलवार रात पिता के साथ टहल रहे पांच वर्षीय बच्चे पर पड़ोसी के कुत्ते ने बुरी तरह काट खाया। उसके पिता ने जब तक कुत्ते से बच्चे को छुड़वाया, कुत्ता शरीर पर तीन जगह उसे काट खाया। बच्चे के शरीर की बाईं बाजू, जांघ के पीछे तरफ कुल तीन जगह पर दांतों व पंजों के जख्मी आए हैं। जख्मी राघव गुसेन को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। बच्चे के पिता धीरज गुसेन ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। 
जानकारी देते धीरज गुसेन ने बताया कि पड़ोस में किराए पर रहने वाले परिवार ने लैब्रेडोर नस्ल का कुत्ता पाल रखा गया है। उसे अक्सर खुला छोड़ दिया जाता है। यह कुत्ता पहले भी कई लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर चुका है। मंगलवार रात यदि वह अपनेन बेटे को न छुड़ाता तो हमला जानलेवा भी हो सकता था। डेराबस्सी पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। 


डेराबस्सी में शरीर पर तीन जगह डॉग बाइट से जख्मी 5 वर्षीय राघव सिविल अस्पताल में।