सुनकर लगेगा अजीबो-गरीब पर इंसान के रूप में धरती पर रहता है Black Alien !
- By Sheena --
- Thursday, 11 Aug, 2022
सुनकर लगेगा अजीबो-गरीब पर इंसान के रूप में धरती पर रहता है Black Alien !
France : दुनिया में ऐसे बहुत से लोग रहते है जो दिखने में बहुत अजीब लगते है और कुछ तो खुद को इतना अलग बना लेते है कि खुद को पहचानना मुश्किल हो जाता है। अपने शौंक को पूरा करने लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते है। अब इस शख्स की ही बात करले ज़रा। जिसे लोग Black Alien कहते है। जी हां, सुनने में लगा न अजीब ? दरअसल France के रहने वाले एंथनी लोफ्रेडो को उनके असली नाम से काम और "ब्लैक एलियन" के नाम से ज्यादा बुलाते है। आपको बतादें कि Anthony Loffredo को टैटू बनवाने और एलियन जैसा दिखने का शौक है और उन्होंने अपने इस शौंक की वजह से पूरी बॉडी को टैटू से बनवा रखे है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए है। आइए जानते हैं इस बारे में।
Anthony Loffredo ने किया नया बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, Anthony ने अपने असली नाम की बजाये अपने सिर पर खाल हटवाकर Alien नाम लिखवाया है। एंथनी ने इस नए अपग्रेडेशन का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट के कैप्शन में उसने लिखा है कि "वह अपने लक्ष्य तक पहुंचने के आधे रास्ते तक भी नहीं पहुंच पाए हैं, "ब्लैक एलियन प्रोजेक्ट इवोल्यूशन 45%" उनकी इस पोस्ट पर लोगो ने काफी रेस्पोंस दिया है और लोगो ने उनकी इस पोस्ट को काफी शेयर भी किया है।
Alien जैसा दिखने पर नहीं दे रहा कोई नौकरी
एंथनी लोफ्रेडो ने अपने पुरे शरीर को टैटू से गुदवा रखा है और इस बार तो उन्होंने अपने लुक को ऐसा बदला की लोग उनसे डर रहे है। मानो जैसे धरती पर सच मे इंसान के रूप में Alien घूम रहा है। उनके इस बदलाव की वजह से वह बहुत डरावने दीखते है और इसी लुक की वजह से लोफ्रेडो को कहीं काम भी नहीं मिलता रहा है। उन्होंने इसे लेकर कई बार लोगों से उनके साथ आम इंसान जैसा व्यवहार करने की भी अपील की है पर लोग उन्हें देख डरते है और भाग जाते है।
चेहरे को Modification पूरा करवा दिया चेंज
लोफ्रेडो ने अपने शरीर पर कई Modification करवा कर पूरा चेहरा बदल डाला है। असल ज़िंदगी में ऐसे नहीं दीखते थे एंथनी लोफ्रेडो। चेहरे की बनावट बहुत अलग दिखे लग गयी है। बात करे उनके नाक तो उन्होंने इसे एलियन जैसी बनवा रखी है और जीभ को दो हिस्सों में कटवा रखा है इसके अलावा उन्होंने अपने कान और सिर पर भी कुछ ऐसे बदलाव करा रखे हैं जिससे उन्हें एलियन जैसा लुक मिले।