ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति की बस की टक्कर से मौत, चालक फरार
- By Krishna --
- Friday, 04 Mar, 2022
Person returning from duty dies due to bus collision
रेवाड़ी। रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे पर एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा गांव गोविंदपुरी के पास उस वक्त हुआ, जब बाइक चालक ड्यूटी से घर लौट रहा था। वहीं हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। खोल थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खोरी निवासी योगेश कुमार (23) गांव पाली-गोठड़ा पावर हाउस पर स्थाई तौर पर कार्यरत था। योगेश ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक लेकर गांव खोरी की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में गोविंदपुरी के पास कुंड की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही योगेश सडक़ पर गिरा, जबकि चालक ने बस को रोकने की बजाए उसके उपर ही बस चढ़ा दी। इसी बीच गोविंदपुरी बस स्टैंड पर कुंड जाने के लिए इंतजार कर रहे योगेश के चाचा पूर्व सरपंच छत्तर सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खोल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।