सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
मोहाली। लांडरां बनूड रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मनजीत सिंह ३० निवासी दुराली के रूप हुई है। वह पेशे से किसान था । मृतक अपने परिजनों का इकलौता बेटा था और वह दो छोटे छोटे बच्चों का पिता था। मनजीत सिंह अपनी ऑल्टो कार में वीरवार देर रात को बनूड़ से गांव दुराली को आ रहा था। दूसरी इंडिका कार लांडरां से बनूड़ की तरफ जा रही थी। उस में तीन चार व्यक्ति सवार थे। सभी का बचाव हो गया । हादसे में मृतक की आल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सनेटा पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने कार चालक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है