कोरोना का दूसरा टीका न करवाने वाले लोग प्रशासन के लिए मुसीबत
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

कोरोना का दूसरा टीका न करवाने वाले लोग प्रशासन के लिए मुसीबत

कोरोना का दूसरा टीका न करवाने वाले लोग प्रशासन के लिए मुसीबत

कोरोना का दूसरा टीका न करवाने वाले लोग प्रशासन के लिए मुसीबत

सेहत विभाग ने लोगों को किया आगाह, पहले टीके के बाद तय समय में दूसरा  टीका लगवाए

मोहाली। कोरोना महामारी से निपटने के लिए  अब सेहत विभाग ने हर घर दस्तक मुहिम शुरू की है।जिसके तहत सेहत विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण कर रही हैं। लेकिन दूसरा टीका न लगवाने व वाले लोग अभी विभाग के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ आदर्श पाल कौर ने कहा कि सेहत विभाग की टीमें शहर व गांवों में लोगों के घर जाकर टीकाकरण कर रही है। उन्होंने कहा‌ कि इस मुहिम के पीछे की सोच यही है कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के बिना न रह जाए। साथ ही कोरोना महामारी को मात दी जा सकें। सिविल सर्जन डॉ आदर्श पाल कौर ने बताया कि अभी तक भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना का दूसरा टीका लगवाने के लिए आगे नहीं आए हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए सेहत विभाग के मुलाजिम जुटे हुए है। वह लोगों को टीके के फायदे बता रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उक्त लोग टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। सिविल सर्जन ने साफ किया है कि महामारी से बचाव के लिए पूरी तरह टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि खासकर वह व्यक्ति जिन लोगों ने अभी तक कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया है। वह पहल के आधार पर अपना टीकाकरण करवाए। ताकि इस महामारी को मात दी जा सके।  अगर कोई व्यक्ति तय समय में कोरोना टीकाकरण नहीं करवाता है तो पहले लगवाए टीके का असर भी खत्म हो जाता है। जब दोनों टीके लगे होते हैं तो शहर के अंदर कोरोना महामारी से लड़ने की पूरी क्षमता पैदा हो जाती है। उन्होंने बताया कि कोविशिल्ड व कोवैक्सीन दवाई के टीके लगाए जा रहे हैं। जबकि स्पूतनिक सिर्फ निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा  पंद्रह से 18 साल तक नौजवानों, 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण्क़ के अलावा 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति, फ्रंट लाइन मुलाजिम व सेहत विभाग के मुलाजिमों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। जिक्रयोग है कि  अब तक जिले में कुल 17.65 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें से 10.74 लाख को पहला व 7.76 लाख को दूसरा टीका लगा है। जबकि 15083 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है।
यह लक्षण है तो अस्पताल जाएडॉ. आदर्शपाल कौर ने बताया कि कोविड-19 से बचने की जरूरत है। यदि किसी को लगातार खांसी, जुकाम, बुखार आदि मुश्किल हो तो सरकारी सेहत संस्थाओं में जाकर डॉक्टर की सलाह ली जाए व कोविड टेस्ट करवाया जाए। सेहत विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता । वहां पर लोगों को उचित तरीके से गाइड किया जाएगा।