illegal mining: अवैैध खनन करने आए लोगों ने सरकारी कार को पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज
illegal mining: अवैैध खनन करने आए लोगों ने सरकारी कार को पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज
खरड़। illegal mining: गांव मछली कलां में अवैध खनन से जुड़े मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों ने भागते हुए सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दविंदर सिंह जेई-कम-माईनिंग इंस्पैक्टर फेस-1 मोहाली द्वारा खरड़ सदर पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि गांव मछली कलां में अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर वह वहां पहुंचे और देखा कि एक जेसीबी मशीन से मिट्टी खोद कर ट्राली में भरी जा रही थी। जब उन्होनें चालक को कोई परमिट या मंजूरी पेश करने के लिए कहा तो वह ऐसा नहीं कर सका। इसके बाद दो नौजवान मोटरसाईकलों पर आए और जबरदस्ती जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को वहां से भगा पास ही एक मकान में खड़ा कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली को भगाते समय उन्होनें सरकारी बलैरो गाड़ी नंबर पीबी-10 एचक्यू-9767 को टक्कर मार पर एक ओर कर दिया। इसी दौरान मजात पुलिस चौंकी के इंचार्ज कमल तनेजा ने बताया कि पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे मे ले लिया है। मामले की जांच जारी है।