Greed of Free Items: निशुल्क वस्तुओं के लोभ में प्रजा गलत नेताओं को न चुने : राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा.
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

Greed of Free Items: निशुल्क वस्तुओं के लोभ में प्रजा गलत नेताओं को न चुने : राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा.

Greed of Free Items

Greed of Free Items

पूज्य गुरुदेव ने देवी भागवत कथा में कहा, जीवन कैसे जिएं यह विवेक जरूरी है 

राष्ट्रसंतश्री ने उज्जैन में श्रीमहाकाल लोक के लोकार्पण से पूर्व पीएम मोदी व देशवासियों को दी शुभकामनाएं

फाजिल्का। Greed of Free Items: जैसा राजा होगा वैसी प्रजा होगी। राजा से आदर्श क्या मिले यह देखना आवश्यक है। नायक गुणों से योग्य हो, गुणवान हो तभी वह देश का आदर्शवान होगा। यह कहा श्रीकृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत परम पूज्य गुरुदेवश्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा.ने। वे सोमवार को यहां जिले के कीकरवालारूपा कस्बे में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण के तहत व्यसनमुक्त, अहिंसा एवं दया भाव के साथ विवेकपूर्ण जीवन जीने की अभिनव प्रेरणादाई सीख दे रहे थे। अपने ओजस्वी उद्बोधन में पूज्य सर्व धर्म दिवाकर गुरुदेवजी ने कहा कि मनुष्य जन्म बेहद अनमोल है अर्थात जीवन एक इबादत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निशुल्क इस जगत में प्रभु की भक्ति और ज्ञान के अलावा कुछ नहीं है। नेताओं द्वारा फ्री–फ्री का प्रलोभन आपके टैक्स का ही पैसा है। वे बोले, हमें अपना प्रतिनिधित्व ऐसे लोगों को देना चाहिए जिनके आने के बाद गुणों की वृद्धि हो तथा कुछ शुभ रखने का मन में रखते हो। साधना के शिखर पुरुष डॉ वसंतविजयजी म.सा. ने कहा कि संयोग जैसा होगा वैसा ही अनुसरण होगा। संयोग श्रेष्ठ होना चाहिए। विद्यासागर संतश्री पूज्य गुरुदेवजी ने यह भी कहा कि जीवन को संस्कारित व श्रेष्ठ बनाने के साथ अपनी संस्कृति व संतति को बचाना होगा। विघटनकारी शक्तियों से सावचेत रहें तथा जगत जननी मां के समक्ष प्रार्थना करें कि हमें इतनी शक्ति दे कि हम अपनी मेहनत से कमाए–खाएं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मनुष्य का जन्म दया करने के लिए हुआ है दया का पात्र बनने के लिए नहीं। साथ ही वे बोले, भारतीय धर्म शास्त्र अहिंसा को ही धर्म मानता है। भगवान इस प्रकृति में किसी प्रजाति को जीवन देकर ही खुश होंगे, असमय मरता हुआ देखकर नहीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीव के प्रति दया भावना रखें क्योंकि शास्त्र कहता है कि दया से बड़ी कोई पूजा नहीं है। इस मौके पर राष्ट्रसंतश्री ने कुछ दिनों पहले यूपी में भगवान विश्वनाथ कॉरिडोर शुभारंभ के बाद बुधवार, 11 अक्टूबर को एमपी के उज्जैन में श्रीमहाकाल लोक के लोकार्पण से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी सहित देशवासियों को अग्रिम बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को विश्व पटल पर लाने वाले नायक रूपी प्रधानमंत्री जिस प्रकार धर्म के साथ खड़े हैं तो निश्चित ही देश विकसित होगा, क्योंकि वातावरण के साथ धर्म की व्यवस्था सुदृढ़ता लाती है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा पर लाइव प्रसारित किया गया। देवी भागवतजी की आरती श्रीमती अल्पना अमित कासनिया व श्रीमती मोनिका उमेश गोदारा ने की। आयोजन में पंजाब राज्य सहित देश के 14 राज्यों के श्रद्धालु गुरुभक्त शामिल हुए हैं। शाम के सत्र में श्रीदेवी पद्मावती–भैरव देव की प्रसन्नता के लिए हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक झांकियां भी प्रस्तुत की गई।