हमको जिंदा मत छोड़ो... गैस, पेट्रोल-डीजल में महंगाई की आग देख फूट रहा लोगों का दर्द, देखें कैसे?

हमको जिंदा मत छोड़ो... गैस, पेट्रोल-डीजल में महंगाई की आग देख फूट रहा लोगों का दर्द, देखें कैसे?

People reaction to the rising price of gas and petrol and diesel

People reaction to the rising price of gas and petrol and diesel

पहले दूध और अब गैस, पेट्रोल-डीजल सहित रोज-मर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले सामान में महंगाई आम लोगों को बड़ा झटका दे रही है| लोगों आशंका जता रहे थे कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव-2022 के बाद गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया जाएगा| और ऐसा ही हुआ|

बीते कल ही एक लम्बे समय के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है| इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल भी महंगा हुआ है| और खास बात यह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन यानि आज भी बढ़ोत्तरी हुई है| जहां अब इस तरह महंगाई बढ़ते देख लोगों का दर्द फूट रहा है| वह तरह-तरह प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं| सोशल मीडिया पर #PetrolDieselPriceHike ट्रेंडिंग में है|

आइए देखते हैं लोग कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...

आम आदमी से दूर होता पेट्रोल-डीजल......

ट्विटर पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें पेट्रोल-डीजल को आम आदमी से दूर होते दिखाया गया है। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है- ''ये तस्वीर इस बात की और इशारा करती है कि पेट्रोल/डीजल के दाम आम आदमी की पहुँच से दूर होते जा रहे है'' !!

 

आम लोगों की हालत खराब...

घरेलू गैस महंगी हो गई, पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ते ही जा रहे हैं... ऐसे में आम लोगों को अगर सरकार से कुछ कहना हो तो क्‍या कहेंगे, वह नीचे के ट्वीट में बताया गया है।

 

पीएफ पर ब्‍याज कम हो गया....

 

 

पेट्रोल पंप से लुटकर निकलते ग्राहक....

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है जिसमें एक लड़का मजे से स्‍कूटर चलाते हुए पेट्रोल भराने जाता है। पंप से बाहर निकलते हुए उसके कपड़े तक उतर जाते हैं और वह बढ़ती कीमत के दर्द से कराहता नजर आता है।

 

मिडल क्लास की गुहार तो सुनिए सरकार.....

वहीं, शेख मोहम्मद साहिल मध्य वर्ग की परेशानियां बयां कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी और अमित शाह के साथ-साथ पेट्रोलियम मंत्रालय से मिडल क्लास को राहत देने का गुहार लगाई है। वो लिखते हैं, 'कृपया पेट्रोल-डीजल की कीमतें मत बढ़ाइए। सर हम मिडल क्लास फैमिली हैं और हमारा गुजारा फिर कैसे होगा। हमें पता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन सर कृपया मत बढ़ाइए।' इसी तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं|

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत....

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 97.01 और 88.27 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 96.21 और 87.47 के करीब थी|

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमत....

वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 95.80 और 82.37 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 95.01 और 81.63 के करीब थी|

लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत....

वहीं, लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 96.73 और 88.28 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 96.08 और 87.61 के करीब थी|

मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत....

वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 111.67 और 95.85 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 110.82 और 95 के करीब थी|

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत.....

वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 102.95 और 92.95 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 102.16 और 92.19 के करीब थी|

कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत....

वहीं, कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 106.34 और 91.42 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 105.51 के करीब थी|

शिमला में पेट्रोल-डीजल की कीमत....

वहीं, शिमला की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 97.93 और 82.50 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 96.78 और 81.35 के करीब थी|

नैनीताल में पेट्रोल-डीजल की कीमत....

वहीं, नैनीताल की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 94.70 और 88.18 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 93.92 और 87.38 के करीब थी|

पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमत....

वहीं, पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 107.55 और 92.69 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि 22 मार्च को यह कीमत 106.91और 92.07 के करीब थी|