जीरकपुर के लोग मेरा परिवार, हमेशा दी राजनीतिक ताकत:एन के शर्मा
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

जीरकपुर के लोग मेरा परिवार, हमेशा दी राजनीतिक ताकत:एन के शर्मा

जीरकपुर के लोग मेरा परिवार

जीरकपुर के लोग मेरा परिवार, हमेशा दी राजनीतिक ताकत:एन के शर्मा

छत्त में गडरिया समुदाय के लोगों ने किया समर्थन

जीरकपुर। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एवं विधायक एनके शर्मा ने कहा है कि जीरकपुर क्षेत्र के लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं और इस क्षेत्र के लोगों ने अकाली दल को हमेशा ही राजनीतिक रूप से मजबूत किया है।
एन के शर्मा आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान निकटवर्ती गांव छत में लोगों से रूबरू हुए। छत्त गांव में गडरिया समुदाय तथा हरीजन समुदाय के लोगों ने एन के शर्मा को समर्थन देने का ऐलान किया। एन के शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी गांवों में हमेशा ही उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों को आड़े हाथों लेते हुए एन के शर्मा ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान जीरकपुर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। यहां नाभा साहिब गुरूद्वारे में स्ट्रीट लाइट घोटाला, परिषद में टैंडर घोटाला, सरकारी टाइलें बेचने का घोटाला आए दिन अखबारों की सुर्खियों में रहा है। यही नहीं कोरोना में उन्होंने जब फार्म हाउस में कोविड केयर सेंटर बनाकर हजारों लोगों की मदद की तो वहीं कांग्रेसियों ने अपनी आदत के अनुसार कोविड सेंटर के नाम पर भी घोटाला कर दिया।
एन के शर्मा ने कहा कि अकाली दल की सरकार आने पर जीरकपुर परिषद में हुए घोटालों की न केवल जांच करवाई जाएगी बल्कि दोषियों को सजा भी दिलवाई जाएगी। शर्मा ने कहा कि उन्होंने हमेशा विकास को तरजीह दी है। दूसरी तरफ कांग्रेसियों ने विकास के नाम पर घोटालों को अंजाम दिया है।