पंडोगा गांव के लोग आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
पंडोगा गांव के लोग आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
पंकज चोपड़ा ऊना
People Of Pandoga Village : हरोली विधानसभा के पंडोगा में आम आदमी पार्टी की एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र तोंगर और हरोली विधानसभा के एडवोकेट रविंद्र मान नें की। पंडोगा के स्थानीय मंदिर में रखी गई थी। इस सभा में पंडोगा नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एडवोकेट रविन्द्र मान के नेतृत्व में पंडोगा में करीब सौ परिवारों ने थामा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पार्टी और गाँव वासियो आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का प्रण लिया I
एडवोकेट रविंद्र मान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप आप सभी की पार्टी है यह आम आदमी पार्टी है ऐसे पार्टी ने सभी को शिक्षा और स्वास्थ्य का बेहतर प्रोत्साहन मिलेगा।इस अवसर पर मनप्रीत कौर,निर्मला देवी,सवर्ण देवी। गीता देवी,वीणा रानी,सविता,इंदु वाला,चोम्पा देवी,परमजीत कौर,लक्ष्मी देवी,सुलेखा देवी,सुहाली,तृप्ति,राशपाल कौर,गुरदीप कौर,पियारो देवी,अमनदीप, समुख सिंह,अवतार कौर,जोगिंदर देवी, आदि शामिल रहे।