नवकार मंत्र समारोह को लेकर जुटे जैन समाज के लोग

People of Jain community gathered for Navkar Mantra ceremony
लोकमंगल को कुल 1 घंटा 35 मिनट तक चलेगा नवकार मंत्र का जाप
चंडीगढ़, 3 अप्रैल: People of Jain community gathered for Navkar Mantra ceremony: जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन की वीरवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में महत्वपूर्ण मीटिंग हुई जिसमें आगामी 9 अप्रैल को पूरे देश, विदेश में नवकार (णमोकार) मंत्र समारोह और इसके उद्घोष को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 9 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर नवकार (णमोकार)मंत्र का जाप शुरू होगा और यह 9 बजकर 36 मिनट तक चलेगा। यानि कुल 1 घंटा 35 मिनट तक लोकमंगल की कामना को लेकर णमोकार मंत्र का जाप किया जाएगा। देश भर में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्टेट हैडक्वार्टरों पर राज्यपाल भी मंत्र का जाप करने के लिये लोगों के साथ जुटेंगे। णमोकार मंत्र जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण मंत्र है जो उच्चारण करने वालों के साथ संपूर्ण जगत पर कृपादृष्टि करता है। प्रेस क्लब में चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, जीरकपुर इत्यादि से बड़ी तादाद में जैन समाज के लोग पहुंचे। इसमें दिगंबर, श्वेतांबर, तेरापंथी, स्थानकवासी एक साथ जुटे।