Himachal : ग्राम पंचायत पलासीकलां एवं माजरा के लोगों को किया गया जागरूक एवं दिलाई मतदान की शपथ
- By Krishna --
- Monday, 01 Apr, 2024
People of Gram Panchayat Palasikalan and Majra were made aware and administered oath of voting
People of Gram Panchayat Palasikalan and Majra were made aware and administered oath of voting : बीबीएन। चुनाव क्षेत्र 51- नालागढ़ की स्वीप टीम ने ग्राम पंचायत पलासीकलां एवं माजरा के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया और साथ ही में मतदान करने की शपथ भी दिलाई । स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ.नरेश कुमार और उनकी टीम के सदस्य देवेश शर्मा एवं रवि नंदन शर्मा ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में लोगों को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि जैसे घर की समस्या को घर का मुखिया हल करता है वैसे ही कस्बे की समस्या को हमारे द्वारा चुने गए प्रतिनिधि सरकार द्वारा हल करवाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी भी अपने गांव, शहर और रिश्तेदारों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति के मतदान की अहमियत है। लोकतंत्र को मज़बूत करने की आज के समय में बहुत आवश्यकता है। सरकार एवम् चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों पंचायतों के लोगों ने इस जागरुकता अभियान में सहभागिता दिखाई, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर दोनों पंचायतों के प्रधान,उपप्रधान, पंचायत सचिव मीना देवी, किशोर कुमार, वार्ड सदस्य और ग्रामवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें....
ये भी पढ़ें....
Himachal : धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए जयराम ने करवाई राणा की भाजपा में एंट्री: चंद्रशेखर