नोएडा में लोग चिल्लाते रहे, युवक को कार के बोनट पर घुमाता रहा... हादसों का विरोध करना पड़ा भारी, जांच शुरू
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

नोएडा में लोग चिल्लाते रहे, युवक को कार के बोनट पर घुमाता रहा... हादसों का विरोध करना पड़ा भारी, जांच शुरू

Noida Accident

Noida Accident

Noida Accident: नोएडा के सेक्टर 113 से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक शख्स अपनी कार के बोनट पर एक दूसरे शख्स को लेकर घसीट रहा है. इस घटना का वीडियो वहां खड़े लोगों ने बना लिया. इसके बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए गाड़ी के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा के 113 थाना क्षेत्र का है. यहां पर गढ़ी चौखंडी के पास दो कार आपस में टकरा गईं. इसके बाद दोनों सवारों में आपस में कहा सुनी हो गई. मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ही आपे से बाहर हो गए. इसी दौरान ब्रेजा गाड़ी के मालिक अर्जुन यादव ने दूसरे शख्स पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. दूसरी गाड़ी प्रवेश कश्यप चला रहे थे जो कि ब्रेजा को अपनी ओर आता देख उसके बोनट पर चढ़ गए.

जान बचाने बोनट पर लटका शख्स (man hanging on bonnet to save his life)

बोनट पर लटके हुए प्रवेश को देखने के बाद भी अर्जुन ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें अपने बोनट पर ही लटके हुए ले जाता रहा. कुछ दूर तक घसीटने के बाद अर्जुन ने गाड़ी रोकी. इस दौरान प्रवेश को काफी चोटें आई हैं और इस दौरान उनकी जान बाल-बाल बची है. पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने वीडियो में दिख रही कार के नंबर के मुताबिक तुरंत आरोपी की तलाश की.

पुलिस ने लिया संज्ञान (Police took cognizance)

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और कार सवार अर्जुन को गिरफ्तार किया है. अर्जुन की गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है. वहीं प्रवेश का हॉस्पिटल में इलाज कराया गया है. हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. वहीं आस-पास खड़े लोगों ने इसकी वीडियो तो बनाई है, साथ ही अर्जुन को रोकने का प्रयास भी किया था. बता दें कि कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को गाजियाबाद में सामने आया था जहां पर एक तेज रफ्तार कार ने बीच रोड पर एक शख्स को कुचल दिया था.

यह पढ़ें:

Greater Noida: डॉक्टर की बेटी की हत्या कर लूटा था 25 लाख कैश, अब मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा पड़ोसी प्रदीप

बुलंदशहर में घर की छत गिरी, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

अमेठी में BJP नेता की पीट-पीटकर हत्या, 15 साल पहले भाई का हुआ था मर्डर