खरड में सीवरेज की लीकेज से लोग आए आफत में
खरड में सीवरेज की लीकेज से लोग आए आफत में
मोहाली। नगर काउंसिल खरड़ के वार्ड नंबर 20 आर्य कालेज रोड़ से रामबाग को जाने वाली सड़क पर पीर बाबा की दरगाह के पास सीवरेज की लीकेज के कारण लोगो को परेशानी को सामना करना पड़ रहा है, जबकि स्थानीय प्रशासन द्वारा इस लीकेज को रोकने के लिये कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस सबंधी वार्ड के निवासी श्री निवास राजू ने बताया कि पिछले दो महीनों से सीवरेज का गंदा पानी लीक हो रहा है जिस कारण चारों ओर बदबू फैली हुई है। इस रोड़ पर शहर का मुख्य श्मशानघाट होने के कारण सैकड़ों लोग हर रोज यहां से पैदल निकलते हैं। पैदल चलने वाले लोगों को गंदे पानी के बीच से होकर जाना पड़ता है और कई बार लोगों के कपड़े तक खराब हो जाते है। सीवरेज की गंदी बदबू के कारण लोगों को क्षेत्र में बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। क्षेत्र के लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर सीवरेज की लीकेज को बंद करवाया जाये अन्यथा क्षेत्र के लोग रोष धरना देने के लिये मजबूर हो जाएंगे। इस सबंधी संपर्क करने पर वार्ड नंबर 20 के पार्षद मान सिंह सैनी ने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में है और जल्दी ही सीवरेज पाईपों की सफाई करवा कर सीवरेज को चालू करवा दिया जाएगा। उन्होने स्पष्ट करते हुये कहा कि 10 मार्च के बाद इस कार्य को करवा दिया जाएगा।