ईंट कारोबारी को लूटने आए अपराधी को भीड़ ने जमकर पीटा:पहुंचा अस्पताल !
- By Arun --
- Sunday, 16 Apr, 2023

People beat up the theif in Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में ईंट कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम देने आए अपराधिओं की साजिश उनपर ही भारी पड़ गई। मौके पर मौजदू लोगों ने अपराधी की जमकर धुनाई कर दी। उसके पास से पिस्टल भी मिला है। हालांकि, उसका साथी वहां से भागने में सफल हो गया।
घटना इलाके के चन्द्रहट्टी की है। बताया गया कि बाइक पर सवार होकर दो अपराधियों ने इलाके के ईंट भट्ठा कारोबारी से लूटपाट की कोशिश की। नाकाम होने पर फायरिंग करने की भी सूचना है। इसी दौरान आसपास के लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया। इसके बाद बहती गंगा में सबने हाथ साफ कर लिया।
अपराधी की जमकर धुनाई की गई। किसी ने लात चलाया, तो किसी ने हेलमेट से भी पीट दिया। इस दौरान भीड़ से बचकर उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकला। तलाशी में अपराधी के पास से पिस्टल मिलने की बात सामने आई है। सूचना मिलने के बाद कुढ़नी थाने की पुलिस भीड़ को समझाकर शांत कराया। काफी मशक्कत के बाद आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस ने इलाज के लिए भेजा।
पुलिस का कहना है कि लोगों द्वारा एक बदमाश को पकड़ा गया है। पूछताछ कर जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में आरोपित की जमकर धुनाई करते हुए देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/neet-aspirant-dies-by-suicide-in-patna