हरियाणा में योगी जैसा CM हो... नूंह हिंसा के बाद गुस्से में लोग, मनोहर लाल खट्टर से खफा, देखें क्या-क्या बोल रहे?
People Angry With Haryana Govt On Nuh Violence
People Angry With Haryana Govt On Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर पूरे देश में बयानबाजियों का सिलसिला जारी है. हिंसा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी हिंसा कैसे हो गई?. फिलहाल लोगों की नाराजगी हरियाणा सरकार पर देखने को मिल रही है. खासकर हरियाणा के लोग ही अपनी सरकार पर गुस्से से लाल हो रखे हैं. लोगों का कहना है कि नूंह हिंसा हरियाणा सरकार के फेल सिस्टम का नतीजा है. हरियाणा सरकार की नाकामी के चलते ही नूंह में हिंसा ने रौद्र रूप लिया. सरकार समय रहते स्थिति का आकलन नहीं कर पाई और यही कारण रहा कि नूंह में हिंसा संभव हुई. अगर सरकार पहले ही सब भांप लेती तो शायद नूंह में हिंसा रुक सकती थी.
हरियाणा में योगी जैसा CM हो...
सोशल मीडिया पर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से सामने आ रहे वीडियोज और लिखित बयानबाजी में अधिकतर लोग बार-बार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि हरियाणा में योगी सरकार होनी चाहिए. क्योंकि किसी प्रदेश में जब योगी जैसी सरकार होगी तभी शांति कायम रह सकती है। लोगों का कहना है कि, अन्य प्रदेशों की सरकारें योगी सरकार की तरह सख्त रवैया अपनाने में ढीली हैं. लोगों ने कहा कि CM योगी ने उस प्रदेश में शांति कायम कर रखी है जहां अक्सर हिंसा देखने को मिलती थी. ये सब योगी की सख्ती की वजह से हो पाया है.
इसलिए हम यही चाहते हैं कि, CM योगी जैसा काम हर प्रदेश में किया जाए. अगर CM योगी की तरह काम किया जाएगा तो ही हिंसा भी रुकेगी और हिंदुओं का सुधार भी होगा. हमारी दिलीय इच्छा है कि हरियाणा में भी योगी जैसा CM हो. क्योंकि CM मनोहर लाल खट्टर वाली हरियाणा सरकार से कुछ नहीं हो पा रहा. यह सरकार सख्ती के मामले में एकदम ढीली है. यह सरकार हिंदुओं को कमजोर भी कर रही है. लोगों ने कहा कि, बीजेपी सरकार में केवल योगी ही ठीक काम कर रहे हैं।
नूंह हिंसा के बाद एक्शन ले रही हरियाणा सरकार
एक तरफ नूंह हिंसा को लेकर जहां हरियाणा सरकार की ताबड़तोड़ किरकिरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ नूंह हिंसा के बाद हरियाणा सरकार का एक्शन लगातार जारी है. सरकार ने योगी की राह पर चलते हुए नूंह में रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध बस्तियों पर बुलडोजर भी चलवा दिया है. वहीं गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक, नूंह हिंसा के बाद अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। 202 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
विज का कहना है कि,‘निर्दोष को सजा न मिले और दोषी न छूटे’, इस सिद्धांत पर पुलिस कार्य कर रही है। पुख्ता सबूत इकट्ठा करके इस पर कार्रवाई की जानी है और एक भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। मालूम रहे कि, नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद यहाँ के SP वरुण सिंघला की छुट्टी कर दी गई है। वरुण सिंघला अब नूंह के SP नहीं रहेंगे। सिंघला का ट्रांसफर भिवानी कर दिया गया है। वह अब भिवानी एसपी का चार्ज संभालेंगे। वहीं भिवानी एसपी नरेंद्र बिजारनिया अब नूंह के नए SP बनाए गए हैं। बता दें कि, नूंह हिंसा के बाद जिला उपयुक्त पर भी गाज गिरी है. नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह धीरेंद्र खड़गटा नूंह के नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। खड़गटा पहले भी नूंह में डीसी रह चुके हैं।
नूंह हिंसा के दंगाइयों से होगी वसूली
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा के दंगाइयों से वसूली करने की बात कही है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।
नूंह में IRB की एक बटालियन होगी तैनात
नूंह में हिंसा के बाद अब हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला भी लिया है। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि, इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) की एक बटालियन नूंह में तैनात की जाएगी। अभी गुरुग्राम की भौंडसी में IRB की दो बटालियन हैं। यहीं से एक बटालियन अब नूंह में शिफ्ट होगी। एक बटालियन में 1 हजार जवान होते हैं।
नूंह में कर्फ्यू, नौ जिलों में धारा- 144 लागू, 7 की मौत
हिंसा के बाद नूंह में धारा 144 लागू होने के साथ कर्फ्यू लगा हुआ है। नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में 5 अगस्त तक इंटरनेट भी बंद रखा गया है। वहीं फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के साथ-साथ झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में भी धारा 144 लागू है। नूंह हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 होमगार्ड भी शामिल हैं। हिंसा के बाद राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी हालातों को काबू में बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से नूंह में 14 कंपनी तैनात की गईं हैं। जबकि नूंह के साथ लगते पलवल जिले में 3, गुरुग्राम में 2 और फरीदाबाद में 1 कंपनी तैनात की गई है। बाकी साथ में हरियाणा पुलिस की फोर्स तैनात हैं।
हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा
नूंह में हिंसा उस वक्त हुई जब यहां से 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।