पैंशन की अनियमितताएं दुरुस्त करके वास्तविक लाभार्थियों को लाभ दिया जायेगा : डॉ. बलजीत कौर
- By Vinod --
- Thursday, 09 Mar, 2023
Pension issue in punjab
Pension issue in punjab- सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बुज़ुर्गों, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं, आश्रित बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पैंशन में विस्तार भविष्य में जल्द किया जायेगा। यह बात उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की विधायक गनीव कौर मजीठिया की तरफ से किये सवाल के जवाब में कही।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सर्वप्रथम सरकार पिछली अनियमितताओं को दूर करके इसको स्ट्रीम लाईन कर रही है।
डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने वास्तविक लाभार्थियों का पता करवाया तो पता चला कि 90248 मृतकों को लाभ मिल रहा था। जिसकी 95 प्रतिशत भाव 23.94 करोड़ रुपए की रिकवरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने भी सर्वेक्षण किया था और 70137 अयोग्य पाये गए थे, जिनकी 162.35 करोड़ रुपए की रिकवरी बनती थी। परन्तु सिर्फ़ एक करोड़ रुपए की ही रिकवरी की गई।
उन्होंने कहा कि सरकार अनियमितताएं दुरुस्त करके वास्तविक लाभार्थियों को फ़ायदा पहुंचाएगी। हमारी सरकार हर गारंटी को पूरी करने के लिए वचनबद्ध है।