पेक के पूर्व छात्र शिखर सिंगला का यश
पेक के पूर्व छात्र शिखर सिंगला का यश
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र शिखर सिंगला ने प्रतिष्ठित लंदन बिज़नेस स्कूल, लंदन से जुलाई 2022 में पीएचडी फाइनेंस में डिग्री प्राप्त की पीएचडी में उनका थीसिस ''रेगुलेशन एवम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस'' पर था लंदन बिज़नेस स्कूल MBA के लिए दुनिया भर में पांचवे नंबर पर है शोध के दौरान उन्हें गोहे विश्विद्यालय जर्मनी से दो वर्ष का फोल्लोशिप भी मिला उन्होंने 2010 में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की थी