PCS एसोसिएशन का बड़ा फैसला, शनिवार व रविवार को भी काम करेंगे PCS अधिकारी
Big decision of PCS Association
Big decision of PCS Association: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा गत दिवस हड़ताली पी.सी.एस.अफसरों(PCS officers) पर की सख्ती के बाद आज पी.सी.एस. एसोसिएशन(PCS Association) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, एसोसिएशन(Association) की तरफ से एक पत्र जारी करके पी.सी.एस.अफसरों को शनिवार और रविवार को भी काम करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि पिछले दिनों सामूहिक छुट्टी के कारण लोगों के काम काफी रुक गए थे, जिस कारण शनिवार और रविवार के दिन भी काम किया जाएगा।
बता दें कि गत दिवस सी.एम. मान ने हड़ताल पर गए पी.सी.एस. अधिकारियों को अल्टीमेटम जारी कर दोपहर 2 बजे तक अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा था। उनका कहना था कि अगर अफसर ऐसा नहीं करेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसी के साथ उनका पिछला तजुर्बा भी जीरो कर दिया जाएगा। जिक्रयोग्य है कि आर.टी.ए. नरिंदर धालीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिस पर विजिलेंस ने कार्रवाई की थी और गत दिन नरिंदर धालीवाल को हिरासत में भेज दिया गया था। जिसके बाद पी.सी.एस. अधिकारियों ने एक सप्ताह के लिए सामूहिक छुट्टी पर जाने का ऐलान किया था।
यह पढ़ें:
डेराबस्सी में दर्दनाक हादसा, फैक्टरी में बॉयलर फटने से लगी आग में दो इंजीनियर जख्मी