23 से 26 फरवरी को होगी पीसीएस मुख्य परीक्षा, रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी
UKPCS Mains Exam 2021
देहरादून: UK PCS Mains Exam 2021: उत्तराखंड सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग(Uttarakhand State Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा(PCS Main Exam) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में किराये में मिलेगी शत प्रतिशत छूट मिलेगी।
परिवहन सचिव ने जारी किए आदेश / Transport Secretary issued orders
परीक्षा के दिन अभ्यर्थी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे। परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए।
लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा आगामी 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक होने वाली है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर एवं बाहर (परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा स्थान तक) इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
यहां देखें आदेश: / View order here:
लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी दी गई थी निश्शुल्क बस सेवा / Free bus service was also given in Lekhpal recruitment exam
विगत 12 फरवरी को यूकेपीएससी द्वारा आयोजित की गई लेखपाल परीक्षा के लिए भी उत्तराखंड परिवहन विभाग ने मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई थी। उत्तराखंड परिवहन निगम की 339 बसों में 20 हजार अभ्यर्थियों ने मुफ्त सफर किया था।
परिवहन निगम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तरकाशी में 20 अतिरिक्त बसों को लगाने का जिक्र किया गया था। देहरादून पर्वतीय बस अड्डे पर भीड़ बढ़ने पर निजी बसों और मैक्सी कैब के जरिये भी अभ्यर्थियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया था।
बता दें कि राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से दोबारा आयोजित की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश दिया था। मुफ्त यात्रा की सुविधा नौ फरवरी से शुरू हुई थी और यह 15 फरवरी तक चली।
यह पढ़ें:
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा, जानें कब से कर सकेंगे बाबा के दर्शन