बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... हारिस रऊफ विवाद के बाद एक्शन में पीसीबी, कानूनी कार्रवाई करने की दी धमकी

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... हारिस रऊफ विवाद के बाद एक्शन में पीसीबी, कानूनी कार्रवाई करने की दी धमकी

Haris Rauf Fight

Haris Rauf Fight

Haris Rauf Fight: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो USA का है, जिसमें रऊफ गुस्से में कुछ फैंस की तरफ जाते दिख रहे हैं. हालांकि कोई हाथापाई नहीं हुई, लेकिन गुस्सैल बर्ताव के लिए वो चर्चा का विषय जरूर बन गए हैं. रऊफ ने 'X' पर अपनी सफाई में स्टेटमेंट भी जारी करते हुए बताया कि जो भी उनके परिवार तक जाने की कोशिश करेगा, उसके साथ उसी तरह का व्यवहार किया जाएगा. खैर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है.

PCB के चीफ मोहसिन नक़वी ने अपने 'X' अकाउंट पर स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, "मैं हारिस रऊफ के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है और इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वे जो भी लोग हैं, उन्हें तुरंत हारिस रऊफ से माफी मांगनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी."

वायरल वीडियो में क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हारिस रऊफ गुस्से में फैंस की तरफ जाते दिख रहे हैं, इस बीच उन्होंने अपनी वाइफ का भी हाथ झटक दिया था. इससे पहले हाथापाई होती, कुछ लोगों ने हारिस को कुछ गलत करने से रोक लिया. हैरिस और वह व्यक्ति कई बार एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए दिखे. बता दें कि शादाब खान और हसन अली भी इस मामले में हारिस रऊफ के समर्थन में उतर आए हैं. पाकिस्तान टीम के अधिकांश खिलाड़ी USA से वापस पाकिस्तान लौटने वाले हैं, लेकिन बाबर आजम और हैरिस रऊफ समेत 6 खिलाड़ी घर लौटने से पहले लंदन में छुट्टियां मनाने वाले हैं.