950 करोड़ रुपये बचाने के लिए Paytm ने उठाया यह कदम, पेमेंट्स बैंक पर बैन के कारण बदलना पड़ा प्लान

950 करोड़ रुपये बचाने के लिए Paytm ने उठाया यह कदम, पेमेंट्स बैंक पर बैन के कारण बदलना पड़ा प्लान

Paytm Withdrawal Application From IRDAI

Paytm Withdrawal Application From IRDAI

Paytm Withdrawal Application From IRDAI: फिनटेक फर्म पेटीएम ने बीमा कंपनी बनने का सपना खत्म कर दिया है. इसके साथ ही पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (PGIL) का सफर समाप्त हो गया है. पेटीएम ने इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर इरडा (IRDAI) को दी एप्लीकेशन वापस ले ली है. अब कंपनी इंश्योरेंस प्रोडक्ट बनाने के बजाय सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन पर ही काम करेगी. 

पेटीएम जनरल इंश्योरेंस को नहीं चलाएगी कंपनी 

नोएडा स्थिति पेटीएम ने कहा कि अब वह अपनी बीमा कंपनी पेटीएम जनरल इंश्योरेंस नहीं चलाएगी. हमें इस संबंध में इरडा को सूचित कर दिया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की सब्सिडियरी पेटीएम जनरल इंश्योरेंस अब इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करेगी. यह काम पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (PIBPL) के जरिए किया जाएगा. उसने इंश्योरेंस प्रोडक्ट मार्केट में लाने की इच्छा त्याग दी है. 

इस कदम से बचेंगे पेटीएम के 950 करोड़ रुपये 

वन 97 कम्युनिकेशंस ने पेटीएम जनरल इंश्योरेंस में लगभग 950 करोड़ रुपये निवेश करने का प्लान बनाया था. अब कंपनी यह पैसा बचा सकेगी. मई, 2022 में कंपनी ने पेटीएम जनरल इंश्योरेंस में निवेश का 10 साल का प्लान बनाया था. इसके साथ ही वन 97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का फैसला लिया था. 

पेमेंट्स बैंक पर लगे बैन के चलते बदलनी पड़ी रणनीति 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जनवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद पेटीएम को अपनी रणनीति में बदलाव करने पड़ रहे हैं. फिलहाल कंपनी हेल्थ, लाइफ, मोटर, शॉप और गैजेट इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन में अपनी हिस्सेदारी दोगुनी करने की तैयारी में है. इसके लिए पेटीएम ने डिजिट, एको, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, न्यू इंडिया, बजाज आलियांज, टाटा एआईजी, आदित्य बिड़ला हेल्थ और यूनिवर्सल सोम्पो जैसी कंपनियों के पार्टनरशिप की हुई है.