Patna Police Lathi Charge- भारत बंद के प्रदर्शन में पुलिस ने SDM पर भांज दी लाठी; 'गलती से मिस्टेक' का वीडियो वायरल

भारत बंद के प्रदर्शन में पुलिस ने SDM पर भांज दी लाठी; 'गलती से मिस्टेक' का वीडियो वायरल, प्रदर्शनकारियों के बीच धोखा हो गया

Patna Police Lathi Charge SDM Video Viral Bharat Bandh Against SC Judgment

Patna Police Lathi Charge SDM Video Viral Bharat Bandh Against SC Judgment

Patna Police Lathi Charge: एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज एक दिन भारत बंद का आह्वान किया गया। इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हुआ और फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर कई तरीकों से विरोध जताया गया। वहीं इस दौरान बिहार के पटना में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे।

वहीं पुलिस भी दौड़ा-दौड़ाकर लाठी चला रही थी। लाठी चलाने में पुलिस इस कदर मशगूल हो गई कि उसने स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर मौजूद SDM साहब पर भी लाठी भांज दी। जब पता चला कि, एसडीएम पर लाठी चला दी है तो पुलिस ने कहा कि, प्रदर्शनकारियों के बीच धोखा हो गया। मतलब, 'गलती से मिस्टेक' हो गया रे भैया! वहीं इस घटना के बाद एसडीएम का पारा चढ़ा लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थिति संभालने की कोशिश की गई। वहीं लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मी ने माफी मांगी।

SDM पर लाठी चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फिलहाल, SDM पर लाठी चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया SDM और पुलिस लाठीचार्ज के बारे में खूब चर्चा की जा रही है। वीडियो पर गज़ब के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि, पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाने में लगी हुई है। इसी दौरान SDM साहब (सफेद शर्ट-काली पैंट) एक जनरेटर को बंद करा रहे होते हैं। इसी बीच कुछ पुलिस वाले एसडीएम की ओर भागते हुए आते हैं, इस बीच जहां पुलिस वाले जनरेटर वाले पर लाठी भांजते हैं तो इस बीच एक पुलिस वाला एसडीएम साहब पर लाठी भांज देता है। एसडीएम साहब पर जैसी ही लाठी पड़ती है वहां मौजूद लोगों के मुंह से अरे-अरे निकलता है।

देखिए वीडियो

 

लोगों के रिएक्शन पढ़िए

SDM पर लाठी चलने पर सोशल मीडिया पर कोई कह रहा है- ''सिविल ड्रेस में थे एसडीएम साहब, पुलिस ने प्रदर्शनकारी समझकर पीट दिया।'' किसी ने लिखा- जिसने लाठी चलाई, उसकी नौकरी तो गई''। कोई कह रहा है- बताओ! यह कैसी पुलिस है, पटना में एसडीएम साहब को ही कूट दिया।''। किसी ने कहा- पुलिस ने गलती से SDM को ही लाठी मार दिया''। कोई कह रहा है- ''भारी मिस्टेक हो गया... एकदम ब्लंडर हो गया सर''। किसी ने लिखा- पटना में लाठीचार्ज क्या हुआ, पुलिस ने SDM को ही सूत दिया। सफ़ेद शर्ट में लाठी खाते SDM हैं''

कोई कह रहा है- देश में वैसे भी मजिस्ट्रेसी कमजोर होती जा रही है। सारी शक्तियाँ पुलिस को हस्तांतरित होती जा रही है। मजिस्ट्रेट को दो लाठी पड़ गई तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। किसी ने लिखा- पटना में प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान पुलिस ने एक एसडीएम की पिटाई कर दी।'' किसी ने लिखा- पुलिस वाले लाठीचार्ज में ऐसा मशगूल हुए कि.. SDM साहब (सफेद शर्ट-काली पैंट) पर ही लाठी भांज दी।''