पिछले साल के मुकाबले छह गुणा रोगी बढ़े
पिछले साल के मुकाबले छह गुणा रोगी बढ़े
प्रदेश के 14 जिलों में आए डेंगू रोगी
सरकार ने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ़। हरियाणा में अब डेंगू का प्रकोप बढऩे लगा है। पिछले सीजन के मुकाबले इस साल छह गुणा अधिक रोगी रिपोर्ट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता तथा अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। हरियाणा में इस सीजन के दौरान अब तक 123 रोगी आ गए हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले यह आंकड़ा बहुत अधिक है।
हरियाणा में अभी तक डेंगू के सर्वाधिक 59 मामले पंचकूला में आ चुके हैं। जिसके चलते हरियाणा सरकार भी सतर्क हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों के नाम एक पत्र जारी करके जागरूकता अभियान चलाने तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर छिडक़ाव करवाने के निर्देश दिए हैं।
पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग संबंधित कर्मचारियों को बिना किसी देरी के फील्ड में उतारे। कहीं पर भी पानी जमा न होने दिया जाए। पीएचसी तथा सीएचसी स्तर पर चलने वाले अभियान की रोजाना रिपोर्ट एसएमएमओ के माध्यम से सिविल सर्जन तक पहुंचाई जाए।
सिविल सर्जन प्रत्येक तीसरे दिन की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को देंगे। पत्र में साफ किया गया है कि अस्पतालों में आने वाले डेंगू के गंभीर मरीजों के लिए बैड आरक्षित किए जाएं। निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि डेंगू मरीजों के सैंपल को भी स्टडी किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल प्रदेश के डेंगू के 21 मामले रिपोर्ट हुए थे, जबकि इस साल इनकी संख्या बढक़र 123 तक पहुंच गई है। प्रदेश में जापानी बुखार का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है। अलबत्ता चिकनगुनिया का एक केस सामने आ चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मलेरिया के जहां 20 केसों की पुष्टि हुई थी वहीं इस साल प्रदेश में 17 मलेरिया केस सामने आ चुके हैं।
बाक्स--
जिला का नाम डेंगू के केस
अंबाला 02
भिवानी 02
चरखी दादरी 02
फरीदाबाद 02
हिसार 19
जींद 06
कैथल 06
पंचकूला 59
पानीपत 01
रेवाड़ी 05
रोहतक 03
सिरसा 01
सोनीपत 03
यमुनानगर 12