पंजाब में सरकार पर अधिकारियों की बयानबाजी: पटियाला हिंसा पर ट्रांसफर वाला एक्शन हुआ तो क्या बोले IG और SSP? देखें
Patiala Violence Updates
Patiala Violence Updates : पटियाला में बीते शुक्रवार को हिंसा पनपने से मान सरकार एक्शन में है और पुलिस अधिकारियों की इस बारे में जवाबदेही तय कर रही है| इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों पर एक्शन भी लिया जा रहा है| मान सरकार द्वारा पटियाला के IG, SSP और SP को हटा दिया गया है| इनकी जगह पर अब नए अधिकारी नियुक्त किये गए हैं| वहीं, मान सरकार द्वारा जब यह ट्रांसफर वाला एक्शन हुआ तो IG और SSP का बयान सामने आया है|
यह पढ़ें - पटियाला में इंटरनेट बंद किया गया, कबतक रहेगी यह बंदिश? पढ़ लें
पटियाला से ट्रांसफर होने पर IG राकेश अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार का एक फैसला है| यह एक सरकारी स्थानांतरण आदेश है। राकेश अग्रवाल का कहना है कि पटियाला में उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश की| वहीं, पटियाला से ट्रांसफर होने पर एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि मेरा ट्रांसफर हो गया है और ये सरकार के निर्णय का हिस्सा है| सरकार ने जो निर्णय लिया है मैं
उसके मुताबिक चलूंगा|
इन नए अफसरों को दी पोस्टिंग....
पटियाला में अब IG, SSP और SP के पद पर नए अफसरों की पोस्टिंग की गई है| मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी (पुलिस महानिरीक्षक), दीपक पारिक को पटियाला का नया एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी (पुलिस अधीक्षक) नियुक्त किया गया है|