पटियाला हिंसा पर नाराज CM भगवंत मान: IG, SSP और SP को हटाया, इन नए अफसरों को दी पोस्टिंग, इंटरनेट बंद किया गया
Punjab Violence
Punjab Violence : पंजाब के पटियाला में बीते शुक्रवार को खालिस्तानी विरोधी प्रदर्शन पर शिवसेना के लोगों और सिख संगठन के लोगों में इसकदर तनाव की स्थिति पैदा हुई कि बीच सड़क पर हिंसा ने जन्म ले लिया| तलवारें निकल आईं, पत्थरबाजी की गई| बिगड़ी स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सीएम भगवंत मान को इस घटना पर हाईलेवल मीटिंग करनी पड़ी और साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया गया| बरहाल, पटियाला हिंसा की आंच पूरे पंजाब में फैली है| और यही कारण है कि अब सीएम भगवंत मान बड़े एक्शन में दिख रहे हैं| अब पटियाला हिंसा में बड़ा अपडेट यह है कि यहां के IG, SSP और SP को हटा दिया गया है|
इन नए अफसरों को दी पोस्टिंग....
पटियाला में अब IG, SSP और SP के पद पर नए अफसरों की पोस्टिंग की गई है| मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी (पुलिस महानिरीक्षक), दीपक पारिक को पटियाला का नया एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी (पुलिस अधीक्षक) नियुक्त किया गया है| बतादें कि, पहले एसएसपी पटियाला के पद पर नानक सिंह व आईजी पटियाला के पद पर राकेश अग्रवाल की तैनाती थी|
इंटरनेट बंद किया गया....
इधर, पटियाला हिंसा पर कर्फ्यू लगने के बाद अब इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को बंद कर दिया गया है| इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक, पटियाला में 30 अप्रैल को सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा व एसएमएस सेवा निलंबित रहेगी| पटियाला में बस फोन पर बात की जा सकेगी। बतादें कि, इस प्रकार का कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अफवाह न फैलाई जा सके और स्थिति काबू में रहे|
शांति बनाये रखने की अपील...
वहीं, पटियाला डीसी साक्षी साहनी ने जिले में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है| डीसी साक्षी साहनी का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है और लगातार पूरी निगरानी की जा रही है|
पटियाला हिंसा पर नाराज हैं CM भगवंत मान ....
बताया जा रहा है कि, पटियाला हिंसा को लेकर CM भगवंत मान अधिकारियों से खूब नाराजगी दिखा रहे हैं| CM भगवंत मान ने पटियाला हिंसा को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है| सीएम मान ने अधिकारियों संग हाई लेवल मीटिंग के बाद ट्वीट कर कहा था - ''पटियाला में हुई घटना पर DGP और सभी बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। मामले की तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए। पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी| पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है''।