अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर तस्करी रोकने हेतु पठानकोट पुलिस ने उठाया यह कदम
BREAKING

अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर तस्करी रोकने हेतु पठानकोट पुलिस ने उठाया यह कदम

Smuggling on the Interstate Border

Smuggling on the Interstate Border

 पठानकोट 22 फरवरी (दिनेश भारद्वाज) : Smuggling on the Interstate Border: पुलिस महानिदेशक श्री गौरव यादव के दिशा निर्देश अनुसार पंजाब के सीमावर्ती जिले(border districts of punjab) में शांति एवं कानून व्यवस्था स्थापित(establish law and order) रखने हेतु एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के नेतृत्व में पठानकोट पुलिस कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। इसी के चलते विभिन्न पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में(led by police officers) पठानकोट पुलिस की ऐंटी सैबोटेज टीम द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर से आने वाले फलों के ट्रकों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। जानकारी देते हुए पठानकोट के एसपी (डी) मनोज ठाकुर ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने तथा इंटरस्टेट बॉर्डर पर आने जाने वाली फ्रूट तथा अन्य सामान ढोने वाली गाड़ियों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। माधोपुर सहित अन्य इंटरेस्ट रेट नाकों पर भी पठानकोट पुलिस द्वारा ऐसी गाड़ियों की चौबीसों घंटे विशेष चेकिंग की जा रही है, ताकि पड़ोसी राज्यों से किसी भी तरह के गैर कानूनी सामान की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि पठानकोट की जनता की शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकस है।

बारीकी से जांच की गई / scrutinized

अभी पिछले दिन ही कोस्को अभियान के तहत नशा तस्करों एवं नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों की पूरी बारीकी से जांच की गई है, जिसमें जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए घेरा और तलाशी अभियान चलाया गया। पठानकोट पुलिस ने CASO ऑपरेशन के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया और इसे अत्यंत व्यावसायिकता और दक्षता के साथ संचालित करते हुए  सुनिश्चित किया कि मादक पदार्थों की तस्करी और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उनके प्रयासों में कोई कसर बाकी न रहे। जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने दौरान, 13 हॉट स्पॉट क्षेत्रों को घेर कर पुलिस टीमों द्वारा पूरी तरह से तलाशी ली गई। उन्होनें बताया अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 356 ग्राम हेरोइन, 27 ग्राम नशीला पाउडर और 90 ग्राम चरस की बरामदगी किया जाना नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण जीत है। इस अभियान में 3,06,750 एमएल अवैध शराब और 50 किलो लाहन भी जब्त की गई।

पुलिस की एक टीम ने ड्रग मनी में 50,000 भारतीय रुपये जब्त किए हैं, जो निस्संदेह क्षेत्र में ड्रग्स की आपूर्ति श्रृंखला को बाधित करेगा। कार्रवाई के दौरान पठानकोट पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को भी गिरफ्तार कर चोरी की एक आल्टो कार बरामद की। एसपी(डी) मनोज ठाकुर ने पठानकोट की जनता से अपील की है कि किसी भी अवांछित व्यक्ति को या किसी भी तरह की गैरकानूनी हरकत होते हुए देखें तो तुरंत जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए नजदीकी पुलिस थाने, पीसीआर टीम या किसी भी पुलिस

यह पढ़ें:

Punjab: डॉ. गुनिन्दरजीत सिंह जवंधा ने वित्त मंत्री की हाजिऱी में पंजाब इन्फोटैक के चेयरमैन का पद किया ग्रहण

पंजाब में AAP का खेमा बढ़ा; पार्टी में इस नए नेता की एंट्री हुई, सीएम भगवंत मान ने खुद किया स्वागत

पंजाब में नामी बिल्डर गिरफ्तार; विजिलेंस ने मोहाली से पकड़ा, पूर्व CM का करीबी, एक्शन की पूरी रिपोर्ट पढ़ें