पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया, केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की
पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया, केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 14वें मुकाबले में मुंबई की टीम को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 4 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कोलकाता ने आखिर में खेली पैट कमिंस की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर महज 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई की टीम को टूर्नामेंट में इस सीजन अपनी लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 4 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। आखिरी में आकर कीरोन पालार्ड ने महज 5 गेंद पर 22 रन की आतिशी पारी खेलकर स्कोर को 160 के पार पहुंचाया था। लेकिन टीम की यह पारी कोलकाता के एक खिलाड़ी ने फीकी कर दी।
पैट कमिंस का तूफानी अर्धशतक
कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक ऐसी पारी खेली जिसने उनका नाम आइपीएल इतिहास के बल्लेबाजी रिकार्ड में दर्ज करा दिया। मुंबई के खिलाफ महज 14 गेंद पर इस खिलाड़ी ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इस पारी के दौरान पैट बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के देखने को मिले। इस पारी के साथ ही आइपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली।
आइपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी
केएल राहुल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए साल 2018 में दिल्ली के खिलाफ महज 14 गेदं पर पचास रन पूरे किए थे। यह आइपीएल इतिहास की सबसे तेज लगाई गई फिफ्टी रही। कमिंस ने 2022 में इसी कमाल को कर दिखाया और 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी जमा दी। कोलकाता की तरफ से खेलते हुए यूसुफ पठान ने 2014 में हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंद पर फिफ्टी जमाई थी। कोलकाता के सुनील नरेन के नाम भी 15 गेंद पर पचास बनाने का रिकार्ड है।