Passengers Push the Train near Meerut

Video India का: 'जोर लगाके हइशा'... ट्रेन को धक्का लगाकर ले जा रहे यात्री, जरा देखें

Passengers Push the Train near Meerut

Passengers Push the Train near Meerut

अबतक आपने बाइक या कार या अन्य किसी सड़क वाहन को धक्का मारा होगा या लोगों को धक्का लगाते देखा होगा लेकिन शायद आपने ट्रेन को धक्का लगाने का सीन नहीं देखा होगा| अगर नहीं देखा तो आज आप देखेंगे| जोर लगाके हइशा करके ट्रेन को धक्का लगाकर यात्री ले जा रहे हैं|

दरअसल, बात यह है कि, ट्रेन में धक्का कोई हंसी-मजाक या फिर ट्रेन के कहीं रुक जाने पर नहीं लगाया गया, ये एक मजबूरी थी| हुआ यूं कि आज सुबह सहारनपुर से दिल्ली आ रही यह ट्रेन जब मेरठ  के पास दौराला रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो इसमें अचानक भयंकर आग लग गई| ट्रेन में कई यात्री थे जो कि फ़ौरन तितर-बितर हुए| गनीमत रही कि, कोई यात्री आग की चपेट में नहीं आया|

वहीं, इसी दौरान ट्रेन के जिन डिब्बों में आग लगी थी उसे बुझाने में रेलवे और दमकल कर्मियों द्वारा मुस्तैदी दिखाई गई लेकिन आग काफी विकराल थी और यह फैलती ही चली जा रही थी इसलिए आग बुझाने के इस क्रम में ट्रेन के बाकी डिब्बों को आग वाले डिब्बों से फ़ौरन अलग करने का काम शुरू किया गया | लेकिन ट्रेन के इंजन में भी आग लग थी| जिसके चलते जबतक कोई दूसरा इंजन आता| मौके पर मौजूद रेल कर्मियों और बड़ी संख्या में यात्रियों ने एकजुट ताकत से ट्रेन के बाकि डिब्बों को आग वाले डिब्बों से दूर करने का बीड़ा उठाया| धक्का लगाकर ट्रेन के बाकी डिब्बे आग वाले डिब्बों से दूर किये गए| मतलब, ट्रेन को पटरी पर धक्का देकर चलाया गया|

देखें वीडियो...


सही बात है कि हम एकजुट होकर पहाड़ तक हिला सकते हैं, ये तो फिर भी ट्रेन थी| वहीं, यात्रियों की मदद की भावना और एकजुट प्रयास की जितनी तारीफ़ की जाए कम है!

 

पूरी खबर यहां पढ़ें - Oh God! दिल्ली आ रही ट्रेन भयंकर आग से जलकर हुई खाक, ये तस्वीरें बयां कर रहीं हैं खौफनाक मंजर