'धनकुबेर' यात्री, बैग में मिलीं इतनी गड्डियां, अधिकारियों के भी उड़े होश

'धनकुबेर' यात्री, बैग में मिलीं इतनी गड्डियां, अधिकारियों के भी उड़े होश

Youth Caught with 27.44 lakhs Cash

Youth Caught with 27.44 lakhs Cash

पीडीडीयू नगर (चंदौली) : Youth Caught with 27.44 lakhs Cash: रेलवे स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 36 लाख रुपये संग एक युवक गिरफ्तार किया गया है। सोमवार की रात लगभग 11:45 बजे जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म एक-दो के स्लोपिंग सीढ़ी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।

तलाशी के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की टीम संदिग्ध के पिट्ठू बैग से 36 लाख रुपये बरामद किए। फिलहाल मामले की जांच आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के पाले में है। जीआरपी कैंट क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पीडीडीयू जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम प्लेटफार्म एक/दो पर रूटीन गश्त व तलाशी ले रही थी।

तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस जब उसके पास गई तो वह भागने की फिराक में लग गया। पुलिस टीम ने उसे मौके से ही दबोच लिया। पकड़ा गया तस्कर वाराणसी के लालपुर थाना के अकथा रोड स्थित रमरेपुर निवासी बताया जा रहा है।

तस्कर का नाम मनीष वर्मा है और वह आभूषण कारोबारियों के हवाले के रुपयों को ठिकाने लगाता है। पुलिस टीम ने मनीष से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह लक्सा वाराणसी के पाटिल ज्वेलरी व वर्कशाप से उसने यह रुपये उठाएं हैं। रुपये को हावड़ा जंक्शन पहुंचाना था।

काली सफारी पहने व्यक्ति को देने थे रुपये (Money was to be given to the person wearing black safari)

ट्रेन के हाबड़ा पहुंचने के बाद तस्कर मनीष को जंक्शन पर काली सफारी पहने एक व्यक्ति को देने थे। आरपीएफ व जीआरपी पुलिस टीम ने तस्कर से पूछा फिर भी कोई ठोस सुराग इनके हाथ नहीं लगा। उसने बताया कि वाराणसी से मिले रुपयों को हावड़ा जंक्शन पर पर पहुंचाना था। रुपए पहुंचाने के लिए तस्कर को प्रति दस लाख के एवज में दस हजार मिलते थे। इस काम में कौन रुपए दे रहा है और किसे देना है। इसकी जानकारी नहीं हो पाती है।

यह पढ़ें:

58 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, आज इस समय जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट

प्रेमी ने की महिला के पति की हत्या, गिरफ्तार

यूपी के CM योगी पर जानलेवा हमला होगा; डायल 112 पर आई धमकी, वो बोला- जल्द ही मार दूंगा, पुलिस महकमे में हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुईं