कुराली रूपनगर मार्ग पर हुए हादसे में घायल यात्री बोले- हादसे का जिम्मेवार रोडवेज बस चालक
- By Vinod --
- Tuesday, 10 May, 2022
Passengers injured in the accident on Kurali Rupnagar road said roadways bus driver responsible for
खरड़। कुराली-रुपनगर मार्ग पर देर रात हुए हादसे में घायल यात्रियों ने हादसा का ठीकरा रोडवेज बस चालक के सिर फोड़ा है। हरियाणा रोडवेज की बस ने जालंधर जा रही डेरे की बस को सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। कई यात्रियों का मोहाली समेत चंडीगढ़ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घायल सवारियों ने बताया है कि बस चालक एक हाथ से मोबाइल फोन पकड़े था और दूसरे हाथ से स्टेयरिंग थाम कर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। यात्रियों ने उसे धीरे गाड़ी चलाने को कहा, लेकिन आरोप है कि वह नहीं माना।
हादसे में घायल कंचन ने बताया कि वह पालमपुर से दिल्ली जा रहे थे। ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था। उसे दो-तीन लोगों ने बोला कि धीरे गाड़ी चलाओ। उसने मोबाइल भी उठा रखा था। मोबाइल भी चला रहा था। एक अन्य महिला ने कहा उनके परिवार से दो लोग चले गए। चंद्र प्रकाश ने कहा कि वह भी पालमपुर से दिल्ली जा रहे थे। तेज रफ्तारी के चलते यह हादसा हुआ। वहीं हरियाणा रोडवेज़ की इस बस में बैजनाथ से दिल्ली जा रहे एक केरल के व्यक्ति ने बताया कि हादसे के दौरान वह सो रहा था। अचानक हादसा हो गया
हरियाणा रोडवेज बस में बैठी सवारियों के मुताबिक बस का ड्राइवर मुकेश तेज रफ्तार में बस चला रहा था। कई बार अन्य वाहनों से टक्कर होते बची थी। कुराली-रुपनगर रोड पर जिन दो बसों की टक्कर हुई, दोनों में 90 के लगभग सवारियां थी। इनमें से ज्यादातर को चोटें आई हैं। निजी बस में डेरा राधा स्वामी ब्यास की संगत थी। वह सोलन में धार्मिक कार्यक्रम के बाद जालंधर जा रहे थे। हरियाणा रोडवेज की यह बस बैजनाथ (हिमाचल प्रदेश) से फरीदाबाद जा रही थी।
मामले में जांच कर्ता पुलिस अफसर एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि हरियाणा रोडवेज़ की बस के ड्राइवर मुकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 और 337 के तहत केस दर्ज किया है। धारा 304 में 10 वर्ष तक की सजा संभव है। पुलिस को रात लगभग सवा 12 बजे घटना की जानकारी मिली थी। रेलवे ओवरब्रिज पर यह हादसा हुआ था। हरियाणा रोडवेज़ की फरीदाबाद डिपो की बस थी। वह बैजनाथ की तरफ से आ रही थी। दूसरी बस राधा स्वामी सत्संग ब्यास की थी जो सोलन से जालंधर आ रही थी। पुलिस के अनुसार हरियाणा रोडवेज का बस चालक काफी तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था
एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि यात्रियों ने बताया कि उन्होंने रोडवेज़ बस के इस ड्राइवर को कहा था कि धीरे गाड़ी चलाए। हालांकि वह माना नहीं। जब रोडवेज़ की बस पुल पर आई तो यह किसी कार को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही संगत की बस से टकरा गई। इससे हरियाणा रोडवेज़ की बस रेलिंग तोड़ते हुए आधी पुल पर लटक गई। इसमें से तीन सवारियां पुल से नीचे गिर गई। इनमें से एक महिला रंजना की मौके पर ही मौत हो गई थी। रोडवेज़ के बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
हादसे के दौरान रोडवेज की बस का कंडक्टर वाली तरफ का शीशा टूट गया और कंडक्टर समेत तीन सवारियां नीचे गिरी। इनमें एक 35 वर्षीय रंजना और उसकी रिश्तेदार सुषमा भी थी। रंजना की मौके पर ही मौत हो गई। सुषमा को पीजीआई में दाखिल करवाया गया था। दूसरी ओर डेरे की बस में बैठे सेवादार जालंधर के बलकार चंद(68) और कुलवंत सिंह (70) की मौत हो गई। बस में लगभग 40 लोग बैठे थे। उन्हें भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद रोडवेज़ ड्राइवर मुकेश भी उपचाराधीन है।