महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा: दो ट्रेनों की आपस में टक्कर, मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, रात के 2.30 बजे गहरी नींद में थे यात्री
Passenger Train Collided With Goods Train in Maharashtra
Passenger Train Collided With Goods Train in Maharashtra : पिछले दिनों ट्रेन हादसों (Train Accidents) की कई खबरें सामने आ चुकी हैं| इन हादसों में जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ है| लेकिन ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| दरअसल, अब एक ताजा ट्रेन हादसा महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondia) इलाके से सामने आया है| जहां दो ट्रेनें आपस में टकराई हैं|
जानकारी के मुताबिक, यह बड़ा हादसा (Train Accident in Gondia) बीती रात 2.30 बजे के आस-पास हुआ| इस दौरान अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे| इस हादसे के बाद उनमें अफरा-तफरी मच गई| हालांकि, गनीमत इतनी रही कि इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई| हादसे में किसी यात्री की मौत की खबर नहीं हैं| लेकिन कई यात्री घायल जरूर बताये जा रहे हैं| जिनका अस्पताल में तत्काल इलाज करवाया गया है|
मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन
बताया जाता है कि, हादसे (Gondia Train Accident) की बड़ी वजह सिग्नल रहा| दरअसल, बताते हैं कि पैसेंजर ट्रेन को पहले रेड सिग्नल मिला| जिसके बाद वह ट्रैक पर खड़ी रही| लेकिन सिग्नल होते ही जैसे ही पैसेंजर ट्रेन आगे बढ़ी तो पता चला कि कुछ ही दूरी पर उसी ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी हुई है| जिसे सिग्नल नहीं मिला है| ऐसे में पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई| क्योंकि ट्रेन को ऐसे एकदम नहीं रोका जा सकता था|
हालांकि, ड्राइवर ने फिर सूझबूझ के साथ आपातकालीन ब्रेक लगाए पर जब तक ब्रेक लगे तबतक ट्रेन मालगाड़ी से पीछे से जा टकराई| जहां मालगाड़ी से टकराने के बाद पैसेंजर ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए| बरहाल, हादसा काफी बड़ा था लेकिन टल गया| किसी की जान नहीं गई| यह हादसा भयावह भी हो सकता था| बतादें कि, ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी| इसके साथ ही आपको बतादें कि, रेलवे में स्वचालित सिग्नलिंग हैं|
ट्रैक बहाल हुआ
इधर, इस हादसे के बाद जहां यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ था तो वहीं जैसे ही हादसे की सूचना रेल अधियकारियों के पास पहुंची तो वहां भी अफरा-तफरी मच गई| आनन-फानन में रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य के साथ ट्रैक बहाल करने का काम शुरू किया| बतादें कि, सुबह 4.30 बजे री-रेलमेंट का काम पूरा हो चुका था| सुबह साढ़े पांच बजे के करीब अप एंड डाउन ट्रैक को चालू कर दिया गया|