Passenger Stuck In SpiceJet Flight Toilet During Mumbai To Bengaluru

कमोड पर ही बैठे रहो, सुरक्षित रहना; SpiceJet की फ्लाइट से हैरान करने वाला मामला, 100 मिनट तक टॉयलेट में बंद रहा यात्री

Passenger Stuck In SpiceJet Flight Toilet During Mumbai To Bengaluru

Passenger Stuck In SpiceJet Flight Toilet During Mumbai To Bengaluru

Passenger Stuck In SpiceJet Toilet: स्पाइसजेट की एक फ्लाइट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फ्लाइट में मौजूद एक यात्री इस कदर टॉयलेट में फंस गया कि उसे अपना पूरा सफर कमोड पर बैठकर करना पड़ा। बताया जाता है कि, फ्लाइट हवा में काफी ऊंचाई पर थी और ऐसे में एक घंटे से ज्यादा करीब 100 मिनट तक यात्री टॉयलेट के अंदर ही बंद रहा। इस दौरान यात्री अंदर ही अंदर बुरी तरह से घबरा रहा था लेकिन फ्लाइट के क्रू मेंबरों की काफी कोशिशों के बावजूद टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुला। टॉयलेट के दरवाजे का लॉक खराब हो गया था। वहीं जब फ्लाइट अपने गंतव्य पर लैंड हुई तो उसके बाद ही इंजीनियरों ने आनन-फानन में टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा और यात्री को बाहर निकाला गया। इसके बाद यात्री को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। क्योंकि टॉयलेट से बाहर आने के बाद यात्री का हाल सदमे जैसा था।

मुंबई से बेंगलुरु आ रही थी फ्लाइट

जानकारी के अनुसार, SpiceJet की फ्लाइट SG-268 ने मंगलवार (16 जनवरी) को रात दो बजे मुंबई एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, बताया जाता है कि यह फ्लाइट सोमवार रात 10.55 बजे उड़ान भरने वाली थी। लेकिन देरी के चलते इसने रात में 2 बजे उड़ान भरी। वहीं उड़ान भरने के बाद यह फ्लाइट रात 3.43 AM पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। सूचना मिलने के चलते इंजीनियर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहले ही अलर्ट थे और इस दौरान जैसे ही फ्लाइट रनवे पर आई तो तुरंत एक्शन के साथ बिना किसी देरी के इंजीनियर फटाफट फ्लाइट में चढ़ गए और टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर अलग कर दिया। क्योंकि प्राथमिकता यह थी कि जल्दी से यात्री को बाहर निकाला जा सके। इसलिए इंजीनियरों ने दरवाजा खोलने को लेकर अन्य प्रक्रिया अपनाने में समय नहीं खराब किया।

फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद चला गया था टॉयलेट

बताया जाता है कि, मुंबई एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की यह फ्लाइट जब टेकऑफ हुई तो टेकऑफ के तुरंत बाद ही उक्त यात्री अपनी सीट से उठकर टॉयलेट चला गया था। उसे यह अंदाजा कतई नहीं था कि अब वह टॉयलेट से लौटकर अपनी सीट पर वापस नहीं पाएगा। जब यात्री टॉयलेट पहुंचा और उसने दरवाजा लगाया और इसके बाद जब बाहर आने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद यात्री ने दरवाजा खोलने को लेकर अपना पूरा ज़ोर लगाया लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा और उसने दरवाजा पीटा। जिसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर हरकत में आ गए। क्रू मेंबरों ने तत्काल एक्शन के साथ दरवाजा खोलने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। क्रू मेंबरों से जब दरवाजा नहीं खुला तो एक एयर होस्टेस ने एक पर्ची लिखकर दरवाजे के नीचे हल्की सांस से अंदर पहुंचाई।

कमोड पर ही बैठे रहो, सुरक्षित रहना

जानकारी के अनुसार, यात्री को जो पर्ची दी गई उसमें लिखा था- "सर, हमने दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश की, हालांकि, हम खोल नहीं सके। आप घबराओ मत। हम कुछ ही मिनटों में लैंड कर रहे हैं। इसलिए आप कमोड का ढक्कन बंद कर दें और उस पर ही बैठ जाएं और खुद को सुरक्षित कर लें। जैसे ही फ्लाइट लैंड होगी और मेन गेट खुलेगा तो तुरंत इंजीनियर आ जाएंगे और आपको बाहर निकल लेंगे।

SpiceJet ने कहा- पूरा रिफंड दिया जा रहा

फिलहाल, टॉयलेट में फंसने वाले यात्री की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा कि यात्री के टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। टॉयलेट के अंदर फंसे यात्री को पूरा रिफंड दिया जा रहा है। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद यात्रियों में डर का माहौल है। इस घटना से एयरलाइंस कंपनी को सवालों को घेरे में डाल दिया है। मालूम रहे कि, SpiceJet एयरलाइंस पहले भी कुछ घटनाओं को लेकर चर्चा में रही है। SpiceJet पर DGCA का एक्शन भी देखने को मिल चुका है और अब इस मामले में भी एक्शन तय ही है।

फ्लाइट में पायलट को मारा