Parties in final mode in 90 assembly constituencies

घमासान का निकला समाधान: 90 विधानसभा हलकों में पार्टियां फाइनल मोड में

Parties in final mode in 90 assembly constituencies

Parties in final mode in 90 assembly constituencies

Parties in final mode in 90 assembly constituencies- चंडीगढ़ (आदित्य शर्मा)। जी हां, 90 विधानसभा सभा हलकों में टिकटों को लेकर मचे घमासान का हल राजनीतिक माहिरों ने ढूंढ लिया है। तभी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले वीरवार को भाजपा और कांग्रेस के अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगी। दोनों पार्टियों के नाम लगभग फाइनल मोड में हैं। जिन सीटों पर पेंच फंसा भी है, उन पर बुधवार को दिल्ली में दोनों पार्टियों के हाईकमान की बैठकों में समाधान निकाला जाएगा। कांग्रेस की ओर से 90 हलकों में से 66 पर नाम फाइनल किए जा चुके हैं जबकि भाजपा की सूची बुधवार शाम के बाद कभी भी जारी हो सकती है। हालांकि, भाजपा की पहली सूची में चार से पांच मंत्रियों का टिकट कटना तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की बुधवार शाम तक पहली सूची जारी हो सकती है। इनमें चार दर्जन से ज्यादा नए नाम हो सकते हैं। बीती देर रात हरियाणा के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के घर पर हुई बैठक में भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया, सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब व सहप्रभारी सुरेंद्र नागर मौजूद रहे।

राव इंद्रजीत मजबूत, भाजपा से 9 टिकटों की उम्मीद

हरियाणा में अहीरवाल बेल्ट के तहत आने वाले हलकों की टिकट आवंटन में इस बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की स्थिति मजबूत है। भाजपा के लिए सर्वोपरि होने के नाते उन्हें 8 से 9 टिकट मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि राव इंद्रजीत के कहने पर गुरुग्राम के बादशाहपुर हलके पर हर किसी की नजर लगी  थी। यहां से पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह की टिकट अब फाइनल होता लग रहा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मंगलवार को ई दिल्ली में राव नरबीर सिंह की मुलाकात के बाद नये समीकरण बने हैं। इससे  पहले राव नरबीर सिंह को कांग्रेस में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। राव नरबीर भी इसके संकेत दे चुके थे और कांग्रेस के नेताओं ने भी यह बात स्वीकार की थी कि राव नरबीर सिंह से बातचीत हुई है।बहरहाल, बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह के चुनाव लड़ने के आसार हैं। सूत्रों का कहना हैं कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव का अटैली से चुनाव लड़ना तय है। वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा को इस बार भी महेंद्रगढ़ से ही चुनाव लड़ाया जाएगा। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रह चुके रामबिलास शर्मा प्रदेश भाजपा के सबसे पुराने चेहरे में शामिल हैं। इसी तरह नांगल चौधरी विधायक व सिंचाई राज्य मंत्री डा. अभय सिंह यादव का टिकट भी केंद्रीय चुनाव समिति कंफर्म कर चुकी है। नारनौल के मौजूदा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव की टिकट को लेकर भी राव इंद्रजीत सिंह द्वारा पैरवी किए जाने की सूचना है। माना जा रहा है कि यादव की सीट बच सकती है।  

कांग्रेस ने बनाई 4 सदस्यीय कमेटी

कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 66 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। इससे पहले सोमवार को 34 नाम फाइनल कर लिए गए थे। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ 41 सीटों पर चर्चा हुई, उनमें से 32 पर उम्मीदवारों पर सहमति बन गई। कांग्रेस की ओर से शेष 24 नामों को फाइनल करना बाकी है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सब कमेटी बना दी है। कमेटी में मधुसूदन मिस्त्री, अजय माकन, दीपक बाबरिया और टीएस सिंहदेव समेत चार लोग शामिल हैं।

आप-सपा गठबंधन के लिए बनी कमेटी

अभी कुछ सीटों पर इस लिए निर्णय नहीं हुआ है, क्योंकि कांग्रेस की आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है।गठबंधन की यह कवायद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देशों के बाद आगे बढ़ी है। गत दिवस हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राहुल ने गठबंधन की संभावनाएं तलाशने को कहा था। दिल्ली से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं। कांग्रेस की आम आदमी पार्टी और सपा से बातचीत शुरू हो गई है। गठबंधन के बाद कुछ सीटों पर फेरबदल भी किया जा सकता है। इससे दूसरी सूची में देरी हो सकती है। हालांकि बातचीत आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में कमेटी बना दी है। इसमें स्क्रीनिंग के चेयरमैन अजय माकन, हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं। कमेटी आप व सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत को आगे बढ़ाएगी।