पूजा अर्चना की सत्य साईं बाबा की आरती में हिस्सा, आध्यात्मिक गुरु भगवान श्री सत्य साईं बाबा का आशीर्वाद लेने पुट्टापर्थी पहुंचे संजय टंडन
- By Vinod --
- Friday, 12 Apr, 2024
Participating in the Aarti of Satya Sai Baba
Participating in the Aarti of Satya Sai Baba- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I भारतीय जनता पार्टी द्वारा चंडीगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद संजय टंडन ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित पूरे राष्ट्र नेतृत्व का धन्यवाद किया तथा टिकट की घोषणा होते ही शहर के विभिन्न मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा में मत्था टेका तत्पश्चात अपने आराध्य आध्यात्मिक गुरु भगवान श्री सत्य साईं बाबा के दर्शनों हेतु पुट्टापर्थी स्थित प्रसंन्या मिल्यम आश्रम पहुंचे वहां जाकर पूजा अर्चना की सत्य साईं बाबा की आरती में हिस्सा लिया तथा बाबा का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर संजय टंडन ने कहा कि यह सब भगवान श्री सत्य साईं बाबा के आशीर्वाद के फल स्वरुप ही पार्टी ने उनमें विश्वास करके टिकट दी है और बाबा के आशीर्वाद से ही जीत हासिल कर चंडीगढ़ की सीट पार्टी की झोली में डाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने में सहयोगी होंगे।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन व पुत्र शिवेन टंडन भी उनके साथ थे, संजय टंडन ने बताया कि बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद चंडीगढ़ वापिस आ कर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।