संसद में 'सुरक्षा चूक' की घटना पर बड़ा एक्शन; लोकसभा के 8 कर्मचारी सस्पेंड, PM Modi ने मंत्रियों के साथ बैठक की
Parliament Security Breach Action Lok Sabha Eight Personnel Suspends
Parliament Security Breach Action: शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की घटना ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि, आखिर यह घटना संभव कैसे हो गई? क्योंकि संसद की सुरक्षा हाई लेवल पर होती है। फिलहाल सुरक्षा चूक की इस घटना को लेकर अब बड़ा एक्शन देखने को मिला है। लोकसभा के 8 कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। लोकसभा सचिवालय ने इन्हें सस्पेंड किया है।
वहीं सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर उनकी गहन जांच भी की जा रही है। ध्यान रहे कि, जब बीते बुधवार को 2 युवक लोकसभा में विजिटर गैलरी से सदन में कूदे और उत्पात मचाया तो इस दौरान वे जूतों में 'स्मोक कैन' छिपाये हुए थे। जहां सदन में घुसने के बाद उन्होने 'स्मोक कैन' से रंगा-बिरंगा धुआं छोड़ा।
संसद में सुरक्षा चूक के बाद पीएम मोदी ने बैठक की
संसद में सुरक्षा चूक के बाद आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई थी। संसद भवन में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री और सांसद मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी ने संसद में सुरक्षा चूक को लेकर बैठक में चर्चा की है।
CRPF DG के हाथ में सुरक्षा चूक की जांच
लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद में सुरक्षा चूक को लेकर जांच का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने CRPF DG अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि जांच समिति संसद की सुरक्षा में सेंध के कारणों की जांच करेगी, खामियों की पहचान करेगी और आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी। समिति जल्द से जल्द संसद में सुरक्षा में सुधार के सुझावों सहित सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
संसद में सुरक्षा भंग करने वाले 6 आरोपी
बता दें कि, लोकसभा सदन में घुसने वाले दोनों युवकों समेत 4 को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताक्ष की जा रही है। घटना के तत्काल बाद दिल्ली पुलिस इन्हें अपने साथ ले गई थी। चारों में जो 2 युवक सदन में घुसे उनकी पहचान सागर शर्मा (लखनऊ) और मनोरंजन (कर्नाटक मैसूर) के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य लोग जो संसद के बाहर से पकड़े गए हैं, उनमें एक महिला है जिसकी पहचान हिसार की रहने वाली नीलम के तौर पर की गई है जबकि एक युवक जिसकी पहचान अमोल शिंदे के रूप हुई है। वह महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है। इन चारों के अलावा दो और लोग हैं जो संसद की सुरक्षा भंग करने मेन शामिल हैं और फरार हैं। इनकी पहचान गुरुग्राम के विक्की शर्मा और ललित झा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, सभी आरोपी गुरुग्राम में विक्की शर्मा के घर रुके थे। जबकि संसद में सुरक्षा चूक के दौरान ललित झा संसद के पास ही मौजूद था और वीडियो बनाकर फरार हो गया। जानकारी मिल रही है कि वह आरोपियों के मोबाइल भी साथ ले गया है।