31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा देश का आम बजट
31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा देश का आम बजट
नई दिल्ली। अगर आप आम बजट 2022 (Budget 2022) के पेश किए जाने की तारीख और समय को लेकर कन्फ्यूज हैं कि कहीं कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और संसद के सैकड़ों कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के कारण बजट को फिलहाल के लिए टाल तो नहीं दिया जाएगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। भारत सरकार द्वारा हर बार की तरह ही इस बार भी एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।
आम तौर पर हर साल एक फरवरी को ही वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश किया जाता है। इस साल भी ऐसा ही होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट की घोषणा करेंगी। बजट पेश करने को लेकर सुबह से ही दिल्ली में हलचल रहेगी लेकिन आम तौर पर संसद में बजट पेश होते-होते दोपहर हो जाती है।
संसद का बजट सत्र (Budget Session 2022 of Parliament ) 31 जनवरी को शुरू हो रहा है, जो 8 अप्रैल तक चलेगा। हालांकि, बीच में एक महीने का अवकाश होगा। सत्र का पहला भाग 31 जनवरी को शुरू होकर 11 फरवरी को समाप्त होगा। इसी दौरान बजट भी पेश होगा। फिर एक महीने के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होगा, जो 8 अप्रैल को समाप्त होगा।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण संसद के कर्मचारियों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। बीते 9 से 12 जनवरी के बीच संसद के 300 से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले 400 से अधिक कर्मचारी औचक परीक्षणों के दौरान संक्रमित पाए गए थे। सूत्रों ने बताया कि अब तक लगभग 718 संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
हालांकि, लोकसभा सचिवालय के मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर का निरीक्षण करने के बाद कहा था कि स्थिति नियंत्रण में है और महामारी से मुकाबला करने के लिये सभी कदम उठाये जा रहे हैं।
बिरला ने कहा था, ‘‘संसद के 2022 के बजट सत्र के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है ताकि सांसद अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह कर सकें।’’